प्रतिक्रिया | Sunday, December 08, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट का किया उद्घाटन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद अमित शाह ने प्लांट का मुआयना भी किया और प्लांट के इंजीनियर से WTE प्रक्रिया के बारे में बात की।

गुजरात का सबसे बड़ा वेस्ट टू एनर्जी प्लांट

यह प्लांट गुजरात का सबसे बड़ा वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट है जो कि अहमदाबाद नगर निगम और जिंदल समूह के बीच एक सार्वजनिक निजी भागीदारी के माध्यम से विकसित किया गया है।

इस संयंत्र से प्रतिदिन 1000 टन कचरे से प्रति घंटे तैयार हो रही 15 मेगावाट बिजली

फिलहाल प्रायोगिक संचालन के तहत इस संयंत्र से प्रतिदिन 1000 टन कचरे को संसाधित कर प्रतिघंटे 15 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। वहीं पूरी तरह से चालू होने के पर यह संयंत्र शहर के कुल 4000 मीट्रिक टन प्रतिदिन के वेस्ट का प्रबंधन करेगा और लगभग 350 मेगावाट बिजली उत्पन्न करेगा। 

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 12691235
आखरी अपडेट: 8th Dec 2024