भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (मंगलवार) जम्मू में रैली को संबोधित करेंगे। जम्मू-कश्मीर में जम्मू लोकसभा सीट और उधमपुर लोकसभा सीट पर जीत का परचम लहराने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के प्रमुख स्टार प्रचारक गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार 16 अप्रैल को जम्मू के पलौड़ा क्षेत्र में चुनाव रैली को संबोधित करेंगे।
अमित शाह का पलौड़ा के पास मन्हास बिरादरी मैदान में भाषण देने का कार्यक्रम है जिसमें वे क्रमशः उधमपुर और जम्मू संसदीय क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवारों डॉ. जितेंद्र सिंह और जुगल किशोर शर्मा के लिए समर्थन जुटाएंगे। रैली के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जमीन से लेकर हवाई मार्ग तक सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
वहीं, उधमपुर-कठुआ-डोडा संस्दीय सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी डा. जितेंद्र सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर किश्तवाड़ पहुंचेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुरक्षा, शमशीर हुसैन ने कार्यक्रम शुरू होने से पहले लोगों को सुचारू प्रवेश के लिए समय पर पहुंचने के लिए एक सलाह जारी की है। अब जब चुनाव प्रचार का पहला चरण अपने समापन के करीब है तो इन रैलियों का रणनीतिक महत्व है, खासकर उधमपुर और जम्मू निर्वाचन क्षेत्रों में।
उल्लेखनीय है कि उधमपुर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में 17 अप्रैल को चुनाव प्रचार थम जाएगा। वहीं दूसरी ओर जम्मू लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है। 24 अप्रैल को मतदान रुक जाएगा।