केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सोमवार को हिसार जा रहे हैं। वह यहां अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे उनका हेलिकॉप्टर मेडिकल कॉलेज में उतरेगा। दोपहर 12 बजे वे 30 बेड की आईसीयू यूनिट का उद्घाटन करेंगे और पीजी हॉस्टल की नींव रखेंगे।
गृहमंत्री शाह, महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। यह कार्यक्रम पूर्व मंत्री ओपी जिंदल की पुण्यतिथि के मौके पर हो रहा है। इस दौरान जिंदल परिवार शाह से कैंसर अस्पताल की मंजूरी की मांग रख सकता है। अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी, पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव और हिसार की विधायक सावित्री जिंदल मौजूद रहेंगी।
तय कार्यक्रमानुसार, शाह दोपहर 2 बजे तक रुकेंगे और उनके लिए खास गुजराती खाना परोसा जाएगा। कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल भी कार्यक्रम में होंगे और 3 साल से लंबित कैंसर अस्पताल की मंजूरी का मुद्दा उठा सकते हैं। यह अस्पताल जिंदल परिवार का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसपीजी कमांडो, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड तैनात हैं। हर 5 फीट पर पुलिसकर्मी खड़े होंगे। मेडिकल कॉलेज में प्राइवेट गाड़ियों की एंट्री बंद है, सिर्फ एम्बुलेंस और सरकारी वाहनों को छूट है। हेलीपैड के चारों ओर 10 फीट ऊंची लोहे की जालियां और लकड़ी के बैरिकेड्स लगाए गए हैं। बिना पास के कोई अंदर नहीं जा सकेगा।
यह दौरा हिसार के लिए बड़ा मौका है। जिंदल परिवार को उम्मीद है कि शाह कैंसर अस्पताल को मंजूरी देंगे। सुरक्षा और आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अमित शाह का यहां आना मेडिकल सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में अहम कदम हो सकता है। (इनपुट-आईएएनएस)