प्रतिक्रिया | Tuesday, April 29, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज गुजरात में 3 रोड शो और एक जनसभा करेंगे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह आज (गुरूवार) गुजरात में 3 रोड शो करने के साथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री शाह के आज के चुनावी दौरे को भाजपा ने एक्स हैंडल पर साझा किया है।

भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, आज अमित शाह गुजरात में साणंद, कलोल, साबरमती, घाटलोडिया, नारणपुरा तथा वेजलपुर विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री शाह सुबह नौ बजे अहमदाबाद के एपीएमसी सर्कल से नलसरोवर चौक साणंद, इसके बाद सवा 10 बजे जेपी गेट सेनवर चौक कलोल और शाम चार बजे सरदार पटेल चौक (राणीप) से वेजलपुर तक रोड शो करेंगे।

प्राप्त जानकारियों के अनुसार पहला रोड शो सुबह 9 बजे शुरू होगा, जो अहमदाबाद के APMC सर्कल से नलसरोवर चौक, साणंद से शुरू होगा, लगभग 1 घंटे तक ये रोड शो चलेगा। दूसरा रोड शो सुबह 10:15 बजे शुरू होगा। ये रोड शो गांधीनगर के जे.पी गेट से टावर चौक कलोल से शुरू होगा करीब 3-4 घंटे तक चलेगा। इसके बाद शाम को तीसरा रोड शो 4 बजे सरदार पटेल चौक में होगा। इसके बाद वे अहमदाबाद में रात 8 बजे वेजलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

आगंतुकों: 24930926
आखरी अपडेट: 29th Apr 2025