प्रतिक्रिया | Saturday, March 15, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को नई दिल्ली में जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में हथकरघा सम्मेलन-मंथन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने हथकरघा बुनकर ई-पहचान पोर्टल और हथकरघा पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन मॉड्यूल का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हथकरघा क्षेत्र को परंपरा, नवीन डिजाइनों और रणनीतियों के साथ आधुनिकता का रूप देकर बाजार को लक्षित करना चाहिए।

गिरिराज सिंह ने “हैंडलूम कॉन्क्लेव: मंथन” में सभी हितधारकों से पारंपरिक मानसिकता को बदलकर हथकरघा क्षेत्र को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने और नवीन तकनीकी समाधानों के माध्यम से हथकरघा बुनाई को सशक्त बनाने और वैश्विक बाजार में हथकरघा उत्पादों को ब्रांड के रूप में प्रदर्शित करने की अपील की।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि उभरते ई-कॉमर्स बाजार को लक्षित करने के लिए हथकरघा उत्पादों की टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल प्रकृति, प्राकृतिक रंगाई, जैविक फाइबर के लाभ और हथकरघा उत्पादों के डिजाइन की विशिष्टता के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक ई-कॉमर्स के 325 बिलियन डॉलर का बाजार बनने की उम्मीद है।

आपको बता दें, कपड़ा मंत्रालय द्वारा कॉरपोरेट्स/उत्पादक कंपनियों/स्टार्ट-अप्स के लिए पुरस्कार शुरू किया जाएगा जो हथकरघा उद्योग के लिए ऐसा मॉडल तैयार करेगा और हथकरघा बुनकरों को साल में न्यूनतम 300 दिन का स्थायी रोजगार प्रदान करेगा।

 

आगंतुकों: 20227485
आखरी अपडेट: 15th Mar 2025