उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राणि उद्यान में हाथी बचाव केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रकृति के साथ तालमेल बनाकर ही हम पर्यावरण का संतुलन बनाए रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम पर्यावरण, पशु-पक्षियों के प्रति संवेदनशील रहेंगे तो हमें बेहतर जीवन जीने के लिए अनुकूल माहौल मिलेगा।
सीएम योगी ने बताया कि पिछले 7-8 वर्षों में सरकार ने प्रकृति की सुरक्षा के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 100 करोड़ पेड़ लगाए गए हैं। साथ ही उन्होंने नई पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझने पर जोर दिया ताकि हमारा वर्तमान और भविष्य बेहतर हो सके।
इससे पहले रविवार को सीएम योगी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को लागू करने के लिए हर कोई पूरी निष्ठा से काम कर रहा है। पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के अवसर पर हुए मुख्य स्नान का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि सभी घाट स्वच्छ हैं और श्रद्धालुओं से भरे हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रयागराज से मिलने वाला एकता का संदेश समाज में जातिगत विभाजन को खत्म करने में मदद करेगा। यह संदेश “अखंड भारत” के निर्माण का रास्ता साफ करेगा।