प्रतिक्रिया | Wednesday, January 15, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

25/09/24 | 10:59 am

printer

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2.0 आज से, 25-29 सितंबर तक चलेगा उद्यमियों की आशाओं और संभावनाओं का महाकुंभ

उद्यमियों की आशाओं और संभावनाओं के महाकुंभ यानि उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण का शुभारंभ आज बुधवार को होने जा रहा है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस मेगा शो का शुभारंभ करेंगे।

भारत के उद्यमी अपनी नई ग्लोबल पहचान के लिए ले रहे हिस्सा 

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 25-29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित हो रहा है। बताना चाहेंगे इस ट्रेड शो से भारत के साथ-साथ प्रदेश के उद्यमी अपनी नई ग्लोबल पहचान के लिए इसमें हिस्सा ले रहे हैं। केवल इतना ही नहीं दुनियाभर के देश-विदेश के क्राफ्ट्स, कुजीन्स और कल्चर से रूबरू होंगे। 

70 देशों से 350 से भी ज्यादा उद्यमियों ने भी कराया रजिस्ट्रेशन 

खास बात यह है कि 70 देशों से 350 से भी ज्यादा उद्यमियों ने इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। ऐसे में उद्यमियों का यह महाकुंभ बेहद दिलचस्प रहने वाला है। 

योगी सरकार यूपी के उद्यमियों और नवाचारियों को दिला रही ग्लोबल प्लेटफॉर्म

ट्रेड शो में उद्यमी और नवाचारी एक जिला एक उत्पाद से जुड़े उत्पादों के अलावा हैंडलूम, फार्मा, एक्सपोर्ट, हॉर्टिकल्चर, गृहसज्जा से जुड़े उत्पादों और कई तरह के नवाचारों पर आधारित प्रदर्शनी लगाएंगे।

ट्रेड शो को लेकर उद्यमी और नवाचारी काफी उत्साहित

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर उद्यमी और नवाचारी काफी उत्साहित हैं। इस ट्रेड शो में खरीददार और विक्रेता दोनों एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलते हैं और उत्पादों व नवाचारों को ग्लोबल प्लेटफार्म मिलता है। उत्तर प्रदेश सरकार उद्यमियों और नवाचारियों को अपने उत्पादों और नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित करती है। पिछली बार ट्रेड शो में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने इस बार फिर से हिस्सेदारी लेने में रुचि दिखाई है। 

आगंतुकों: 14884449
आखरी अपडेट: 15th Jan 2025