प्रतिक्रिया | Thursday, March 13, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

यूपी पुलिस भर्ती : शारीरिक दक्षता परीक्षा में अब घड़ी पहनने की अनुमति नहीं

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के तहत होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में अब अभ्यर्थी कलाई घड़ी का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पुलिस भर्ती बोर्ड ने परीक्षा स्थल पर डिजिटल घड़ी की सुविधा देने का फैसला किया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की। बोर्ड ने बताया कि कुछ अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान घड़ी पहनने की अनुमति मांगी थी। इस पर विचार करने के बाद बोर्ड ने यह निर्णय लिया कि कोई भी अभ्यर्थी अपनी कलाई घड़ी नहीं पहन सकेगा। इसके बदले, परीक्षा स्थल पर डिजिटल घड़ी लगाई जाएगी ताकि सभी अभ्यर्थियों को समय की सटीक जानकारी मिल सके।

गौरतलब है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) 10 फरवरी से शुरू होगी। इसमें उन्हीं अभ्यर्थियों को बुलाया गया है जो दस्तावेज सत्यापन (DV) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) में सफल हुए हैं। इस परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को दौड़ पूरी करनी होगी।

बोर्ड ने बताया कि DV/PST पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र का पहला चरण 3 फरवरी को जारी किया गया था। जो अभ्यर्थी किसी कानूनी कारण से पहले चरण में परीक्षा नहीं दे सके उनके लिए दूसरे चरण का प्रवेश पत्र 10 फरवरी को बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

इस नए नियम के तहत अभ्यर्थियों को अपनी व्यक्तिगत घड़ी लाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि परीक्षा स्थल पर डिजिटल घड़ी पहले से लगी होगी। इससे परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहेगी और सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर मिलेगा।

आगंतुकों: 20118629
आखरी अपडेट: 13th Mar 2025