प्रतिक्रिया | Tuesday, April 29, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

01/11/23 | 2:22 pm

printer

UPI से आसान हुआ मनी ट्रांसफर, अक्टूबर में 17 लाख करोड़ से अधिक का रिकॉर्ड लेन-देन दर्ज

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए मनी ट्रांसफर में लगातार इजाफा हो रहा है। यूपीआई ने अक्टूबर में कुल 17.16 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 1141 करोड़ लेन-देन प्रोसेस किया है। 

लगातार तीसरा महीने UPI के जरिए 1000 करोड़ से ज्यादा का लेन-देन 

यह लगातार तीसरा महीना है, जब यूपीआई के जरिए 1000 करोड़ से ज्यादा लेन-देन किया गया है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने ‘एक्स’ पोस्ट पर बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया कि अक्टूबर में कुल 17.16 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 1141 करोड़ लेन-देन किए गए हैं। 

https://x.com/NPCI_NPCI/status/1719582385204052178?s=20

पिछले तीन महीनों में UPI से हुए लेन-देन का लेखा-जोखा

यूपीआई के जरिए जहां अक्टूबर माह में कुल 17.16 लाख करोड़ रुपये के 1141 करोड़ लेन-देन हुए हैं, वहीं सितंबर में 15.80 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 1,056 करोड़ लेन-देन हुए थे। अगस्त में 15.76 लाख रुपये मूल्य के 1058 करोड़ लेन-देन यूपीआई के जरिए किए गए थे। 

2026-27 तक UPI लेन-देन प्रति दिन 100 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद

एनपीसीआई के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में यूपीआई प्लेटफॉर्म ने कुल 139 लाख करोड़ रुपये मूल्य के कुल 8,376 करोड़ लेन-देन को प्रोसेस किया था। उससे पहले वित्त वर्ष 2021-22 में 84 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 4,597 करोड़ लेन-देन प्रोसेस किए गए थे। पीडब्ल्यूसी इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2026-27 तक यूपीआई लेन-देन प्रति दिन 100 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।

आगंतुकों: 24875708
आखरी अपडेट: 29th Apr 2025