प्रतिक्रिया | Tuesday, April 01, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

अमेरिका और तालिबान लंबे समय तक सैन्य संघर्ष में उलझे रहे हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि दोनों अब पुरानी बातों को पीछे छोड़ना चाहते हैं। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के अफगानिस्तन दौरे और अब काबुल में यूएस दूतावास के फिर से खुलने की संभावना यही संकेत देते हैं कि काबुल और वाशिंगटन के रिश्ते नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं।

दरअसल, इस्लामिक अमीरात के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि वाशिंगटन में अफगान दूतावास को कार्यवाहक सरकार को सौंपने और काबुल में अमेरिकी एंबेसी को फिर से खोलने के लिए बातचीत चल रही है। टोलो न्यूज के मुताबिक मुजाहिद ने अल अरबिया से यह बात कही।

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि इन दोनों मुद्दों को काबुल का दौरा करने वाले अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ साझा किया गया और कार्यवाहक सरकार अब वाशिंगटन की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रही है। मुजाहिद ने कहा, “अमेरिका में अफगान दूतावास को सौंपने के लिए बातचीत जारी है। यह बातचीत और समझ की शुरुआत है। जैसा कि आप जानते हैं, काबुल आया प्रतिनिधिमंडल कुछ मुद्दों के साथ अमेरिका लौट गया। हमें देखना होगा कि अमेरिका का अगला कदम क्या होगा।”

अपने बयान में मुजाहिद ने इस बात पर जोर दिया कि कार्यवाहक सरकार ने अमेरिका के साथ युद्ध का अध्याय बंद कर दिया है और वह अमेरिका के साथ अच्छे संबंधों के पक्ष में है। उन्होंने अमेरिका से काबुल में अपना दूतावास फिर से खोलने की अपील की ताकि काबुल और वाशिंगटन के बीच विश्वास का निर्माण हो और संबंधों को बढ़ावा मिले।

प्रवक्ता ने कहा, “हम यह भी चाहते हैं कि काबुल में अमेरिकी दूतावास अपनी गतिविधियों को फिर से शुरू करे ताकि दोनों देशों के बीच संबंध और समझ स्थापित हो सके, और वे कूटनीति के माध्यम से सहयोग के एक भरोसेमंद स्तर तक पहुँच सकें जो दोनों देशों के हितों को सुनिश्चित करता है।”

उल्लेखनीय है, अगस्त 2021 में कार्यवाहक सरकार के सत्ता में आने के बाद से, पिछले सप्ताह पहली बार अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने काबुल का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल ने सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी के साथ द्विपक्षीय संबंधों और कैदियों की अदला-बदली पर चर्चा की थी। (इनपुट-आईएएनएस)

 

आगंतुकों: 21863698
आखरी अपडेट: 1st Apr 2025