प्रतिक्रिया | Tuesday, April 01, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर किया पीएम मोदी का पॉडकास्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ किया गया पॉडकास्ट अंतर्राष्ट्रीय जगत में छाया हुआ है। यही नहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार सुबह (भारतीय समयानुसार) पीएम मोदी के इस पॉडकास्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर शेयर किया है।  

तीन घंटे के पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने रखे तमाम महत्वपूर्ण बिंदु

बताना चाहेंगे, तीन घंटे के इस पॉडकास्ट में पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने तमाम महत्वपूर्ण बिंदु रखे हैं जिनकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है। 

https://x.com/narendramodi/status/1901250031086076124

दुनियाभर में छाया पीएम मोदी का पॉडकास्ट 

पॉडकास्ट में जिस तरीके से प्रधानमंत्री ने हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया उससे दुनिया एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी की कायल हो गई है। इससे पहले भी देखा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी इस तरह से जब भी अपनी बात कहते हैं तो वैश्विक स्तर पर मंत्र के रूप में उसे लिया जाता है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पीएम मोदी के पॉडकास्ट का लिंक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। प्रधानमंत्री के शानदार पॉडकास्ट से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इतने प्रभावित हुए हैं कि वो पॉडकास्ट का लिंक शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए।  
 
इसके अलावा दुनियाभर के तमाम बड़े नेता भी पीएम मोदी के इस पॉडकास्ट को शेयर कर रहे हैं। पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ अपने सौहार्द के बारे में बात की थी, साथ ही उनके आपसी विश्वास और अपने-अपने राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया। उन्होंने ट्रंप की “विनम्रता” की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अपने पहले कार्यकाल की तुलना में दूसरे कार्यकाल के लिए कहीं अधिक तैयार दिखाई दिए।

पीएम मोदी ने अमेरिका के प्रति ट्रंप के अटूट समर्पण की प्रशंसा की

पीएम मोदी ने अमेरिका के प्रति ट्रंप के अटूट समर्पण की भी प्रशंसा की। पीएम मोदी ने कहा “गोली लगने के बाद भी, वह अमेरिका के लिए अडिग रहे। उनका जीवन उनके देश के लिए था। यह उनकी अमेरिका फर्स्ट भावना को दर्शाता है, ठीक वैसे ही जैसे मैं राष्ट्र पहले – भारत पहले में विश्वास करता हूं।” 

उन्होंने 2019 में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में ट्रंप के व्यक्तिगत हाव-भाव को याद किया, जहां उन्होंने दर्शकों के बीच बैठना चुना था, पीएम मोदी ने इसे उनकी विनम्रता का प्रमाण बताया। पीएम मोदी ने संभावित दूसरे कार्यकाल के लिए ट्रंप की स्पष्ट दृष्टि और अच्छी तरह से परिभाषित रोडमैप की भी प्रशंसा की। 

व्हाइट हाउस की अपनी यात्रा पर विचार करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि कैसे ट्रंप ने राष्ट्रपति निवास के दौरे पर व्यक्तिगत रूप से उनका मार्गदर्शन करके प्रोटोकॉल तोड़ा। वर्षों से व्यक्तिगत रूप से न मिलने के बावजूद, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका संचार और विश्वास मजबूत बना हुआ है। 

उन्होंने हाल ही में हुई अपनी मुलाकात को गर्मजोशी भरी मुलाकात और पारिवारिक बताया, और DOGE (सरकारी दक्षता विभाग) के प्रति एलन मस्क के उत्साह का उल्लेख किया। अपने प्रशासन के तहत शासन सुधारों पर प्रकाश डालते हुए, पीएम मोदी ने मस्क के दक्षता और पारदर्शिता के सिद्धांतों और उनकी सरकार के प्रयासों के बीच समानताएं बताईं।

आगंतुकों: 21822682
आखरी अपडेट: 1st Apr 2025