प्रतिक्रिया | Monday, April 21, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज रात राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचेंगे। इससे पहले उपराष्ट्रपति वेंस आज सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचे। जयपुर यात्रा के दौरान उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस, तीन बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे। 

21 से 24 अप्रैल तक जयपुर के रामबाग पैलेस में रुकेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति

वे 21 से 24 अप्रैल तक चार दिन जयपुर के रामबाग पैलेस में रुकेंगे। इस दौरान वे आमेर किला, जयपुर सिटी पैलेस सहित कई ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। वेंस 22 अप्रैल को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक बिजनेस समिट को भी संबोधित करेंगे।

राजस्थान सरकार ने की व्यापक तैयारियां

राजस्थान सरकार ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस की यात्रा को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि यात्रा को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जयपुर एयरपोर्ट पर बिछाया रेड कारपेट 

वेंस के आगमन से लेकर उनके प्रवास तक, हर स्थान पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की चूक न हो। उपराष्ट्रपति से मिलने वाले या उनके संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया है। इससे पहले रविवार को अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने हवा महल, सिटी पैलेस और आमेर किला का निरीक्षण भी किया है। उनके स्वागत के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर रेड कारपेट बिछाया जा रहा है।

यहां एक बिजनेस समिट में भी शामिल होंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति

आधिकारिक सूचना के अनुसार, अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस 21 अप्रैल को रात लगभग 9:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे रात दस बजे रामबाग पैलेस होटल पहुंचेंगे, जहां वे एक समारोह में भाग लेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 22 अप्रैल की सुबह 9 बजे वे आमेर महल का भ्रमण करेंगे, जहां वे लगभग ढाई घंटे रुकेंगे। दोपहर के समय वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित बिजनेस समिट में शामिल होंगे। बिजनेस समिट में वेंस भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर अपने विचार साझा करेंगे। बिजनेस समिट के बाद लंच होगा। 

23 अप्रैल को जयपुर से आगरा जाएंगे जेडी वेंस 

कार्यक्रम के बाद वे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से भी भेंट करेंगे। उपराष्ट्रपति वेंस 23 अप्रैल को सुबह 9 बजे जयपुर एयरपोर्ट से आगरा के लिए रवाना होंगे और ताजमहल परिसर में लगभग तीन घंटे बिताएंगे। इसके बाद वे दोपहर 2 बजे आगरा से जयपुर लौट आएंगे और उसी दिन जयपुर सिटी पैलेस का दौरा करेंगे। 24 अप्रैल की सुबह 6:30 बजे वे जयपुर से वाशिंगटन डीसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

आमेर महल में वेंस और उनके परिजनों को जोधपुरी साफा पहनाकर पारंपरिक राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया जाएगा। उनके लिए कठपुतली नृत्य, लोक संगीत, पारंपरिक पोशाक और भोजन का आयोजन किया जाएगा। महल में उनके भ्रमण के दौरान आम पर्यटकों की एंट्री बंद रहेगी। आमेर महल के अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक ने बताया कि वेंस का आगमन 22 अप्रैल को सुबह 9 बजे निर्धारित है और वे लगभग ढाई घंटे महल में रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे और महल का रेनोवेशन कार्य पूरा कर लिया गया है। 

आगंतुकों: 24019863
आखरी अपडेट: 21st Apr 2025