प्रतिक्रिया | Wednesday, July 03, 2024

25/06/24 | 11:09 pm | UP B.ed Entrance Result

उत्तर प्रदेश : संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित, 193062 अभ्यर्थियों की रैंकिंग जारी

राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2024 का मंगलवार की शाम बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने निर्धारित समय से पहले ही परिणाम घोषित कर दिया। कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने बताया कि कुल 2 लाख 23 हजार 384 अभ्यर्थियों में से 1,93,062 अभ्यर्थियों की रैंकिंग जारी की गई है। इसमें अलीगढ़ के मनोज ने परीक्षा में टॉप किया है। इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा में 54 प्रतिशत महिला अभ्यर्थी और 46 प्रतिशत पुरुष अभ्यर्थी सफल रहे हैं।

उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी को राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2024 आयोजित कराने का दायित्व सौंपा गया था। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2024 प्रदेश के 51 जनपदों में स्थित 470 परीक्षा केन्द्रों पर नकलविहीन, शुचितपूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से 09 जून 2024 को सम्पन्न हुई। परीक्षा में कुल 2,23,384 अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था।

470 केंद्रों पर 5500 सीसीटीवी कैमरे

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए हाईटेक कमाण्ड कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया था। जिसमें आधुनिक सर्विलांस सिस्टम का प्रयोग किया गया, जिसके माध्यम से प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों की लाइव मॉनीटरिंग की गयी। इसके लिए उच्च तकनीक से लैस अत्याधुनिक लगभग 5500 सीसीटीवी कैमरे केन्द्रों पर लगाये गये। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति के लिए एआई का उपयोग करते हुए सभी अभ्यर्थियों की फेस रिकग्निशन और फिंगर प्रिंट अटेंडेंस करायी गयी। आधुनिक सर्विलांस सिस्टम के द्वारा प्रदेश के 470 परीक्षा केन्द्रों पर स्ट्रांग रूम, परीक्षा कक्ष एवं प्रवेश व निकास स्थान की कड़ी निगरानी की गयी।

1,93,062 अभ्यर्थियों को रैंक जारी

इस परीक्षा में कुल 1,93,062 अभ्यर्थियों को रैंक जारी की गयी, जिसमें कला वर्ग के 1,18,499, विज्ञान वर्ग के 62,774, वाणिज्य वर्ग के 10,332, एवं कृषि वर्ग के 1,457, अभ्यर्थी शामिल है। जिनमें अनारक्षित वर्ग के 93,557, पिछडा वर्ग के 62,341, अनुसूचित जाति के 36,351 एवं अनुसूचित जनजाति के 813 अभ्यर्थी है। कुल 1,93,062 अभ्यर्थियों में 89103 पुरूष अभ्यर्थियों को तथा 103958 महिला अभ्यर्थियों को रैंक जारी की गयी, सफल अभ्यर्थियों में 54 प्रतिशत महिलायें तथा 46 प्रतिशत पुरुष है।

शासन के निर्देशों के अनुपालन में परीक्षाफल घोषित करने हेतु निर्धारित तिथि 30 जून 2024 से पूर्व ही 25 जून 2024 को परीक्षाफल एतद् द्वारा घोषित किया गया। घोषित परीक्षाफल के अनुसार प्रथम 10 में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में 06 पुरूष तथा 04 महिला अभ्यर्थी हैं। जनपद अलीगढ़ के मनोज कुमार कला वर्ग द्वारा उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2024 में प्रथम, जनपद प्रयागराज के शिव मंगल पुत्र विज्ञान वर्ग द्वारा द्वितीय तथा जनपद वाराणसी के नजीर अहमद कला वर्ग द्वारा प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। इस दौरान कुलसचिव विनय कुमार सिंह, सह राज्य समन्वयक प्रो. डी. के. भट्ट, सह-राज्य समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर सिंह, प्रो. एम. एम. सिंह, सहायक कुलसचिव संतोष कुमार सिंह, उपकुलसचिव दिनेश कुमार एवं अन्य सम्बद्ध कर्मचारी उपस्थित रहे।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 4304989
आखरी अपडेट: 3rd Jul 2024