उत्तर प्रदेश में आज शुक्रवार से देश की सबसे बड़ी परीक्षा यानि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं जिससे की इस बार पेपर लीक होने से बचा जा सके। दरअसल, इससे पहले फरवरी में हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 का पेपर लीक होने पर यह परीक्षा कैंसिल करनी पड़ी थी। यही वजह है कि इस बार सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम भी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने दिए थे दोबारा परीक्षा कराने के आदेश
इस पर जनता ने अपना आक्रोश दिखाया था। इसके पश्चात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से छह महीने के भीतर दोबारा परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया था।
60,244 पदों के लिए अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा
इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के 60,244 पदों के लिए अभ्यर्थी सिपाही भर्ती परीक्षा दे रहे हैं। पांच चरणों में यह परीक्षा हो रही है। बताना चाहेंगे यह परीक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा दिनांक 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त 2024 को प्रत्येक दिवस की दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह दस बजे से बारह बजे तक होगी। दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी।
परीक्षा में 48 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल
इसमें 27 राज्यों के साथ आठ केन्द्र शासित प्रदेशों के 48 लाख 17 हजार 441 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश के अलावा, अन्य राज्यों के करीब 6,30,481 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हैं।
67 जिलों में बनाए गए 1,174 केन्द्र
परीक्षा कराने के लिए उत्तर प्रदेश में 67 जिलों में 1174 केन्द्र बनाए गए हैं। पहले दिन करीब नौ लाख 60 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। केंद्रों पर सीसीटीवी समेत अन्य नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए वैधानिक कदम उठाए गए हैं। वहीं डीजीपी मुख्यालय से भी मॉनिटरिंग की जा रही है। पुलिस के साथ एसटीएफ और खुफिया एजेंसियां पैनी नजर बनाए हुए हैं। केंद्रों तक प्रश्न पत्र पहुंचाने के लिए पहले से रूट तय किए गए हैं। निर्धारित रूट पर से प्रश्न पत्र को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाना जरूरी किया गया है।
परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी
पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा पूरी तरह से सुचितापूर्ण सम्पन्न कराए जाने और अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। प्रदेश मुख्यालय ने 0522—2611117 और 2611118 और 2611119 हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। अभ्यर्थियों से हेल्पलाइन नंबर के जरिए किसी भी समस्या को लेकर सूचना देने की अपील की गई।
प्रत्येक केंद्र के बाहर भारी पुलिस बल तैनात
वहीं प्रत्येक केंद्र के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इन परीक्षा केंद्रों पर आज पुलिसकर्मियों ने अभ्यर्थी की जांच करने के बाद प्रवेश पत्र देखकर ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया। दूसरे चरण में भी मुख्य चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थी को अंदर भेजा गया। बताना चाहेंगे सुबह सात बजे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की भीड़ जुटाना शुरू हो गई थी।