उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत बुधवार को अपने शासकीय आवास पर तिरंगा फहरा कर अभियान का शुरूआत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरंगा हमारी स्वतंत्रता, एकता और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत प्रतीक है।
‘हर घर तिरंगा’ अभियान जन-जन तक पहुंचकर बना राष्ट्रभक्ति का महाअभियान
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से प्रारंभ हुआ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आज जन-जन तक पहुंचकर राष्ट्रभक्ति का एक महाअभियान बन चुका है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से की अपील
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि इस स्वतंत्रता दिवस पर सभी अपने घर, कार्यालय, दुकान आदि पर तिरंगा गर्व और सम्मान के साथ फहराएं और देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले वीर सेनानियों को नमन करें।
साथ ही साथ ही आम जनमानस से भी अपील की कि सभी अपने घर पर देश की शान तिरंगा फहराएं और तिरंगे के साथ अपनी फोटो लेकर अवश्य साझा करें।