प्रतिक्रिया | Monday, December 02, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

 

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है। हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच उत्तराखंड शासन ने चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण का कार्य 2 दिन बंद रखने का निर्णय लिया है। अभी तक 27 लाख के करीब श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं। 14 मई मंगलवार को 67965 तीर्थ यात्रियों ने चार धाम यात्रा के लिए अपना पंजीकरण कराया।

15 और 16 मई को बंद रहेंगे रजिस्ट्रेशन
शासन से प्राप्त निर्देशों का हवाला देते हुए जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि 15 और 16 मई को दो दिन के लिए चार धाम यात्रा पंजीकरण बन्द रहेगा। चार धाम यात्रा में अभी तक 26,73,519 लोगों ने पंजीकरण कराया है। जिसमें सर्वाधिक 9.00,707 संख्या केदारनाथ धाम जाने वालों की है। बद्रीनाथ धाम के लिए 813558, गंगोत्री के लिए 478576 और यमुनोत्री जाने के लिए 421366 श्रद्धालु तीर्थयात्री पंजीकृत हुए हैं। जिला सूचना कार्यालय द्वारा मंगलवार रात यह जानकारी दी गई।

ऑफलाइन पंजीकरण के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में काउंटर
वहीं बता दें कि ऑनलाइन के अलावा प्रशासन ने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा दी है। बगैर रजिस्ट्रेशन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा दी गई है। पर्यटन विभाग की ओर से ऑफलाइन पंजीकरण के लिए जो व्यवस्था लागू की गई है, उसके अनुसार ऋषिकेश सेंटर से प्रत्येक दिन प्रत्येक धाम के लिए 1000 कुल 4000 पंजीकरण किए जाने हैं। जबकि हरिद्वार सेंटर से प्रति धाम 500 कुल 2000 पंजीकरण किए जाने हैं। कुल 18 पंजीकरण काउंटर खोले गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन से भी तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा होगा। हालांकि सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर बुधवार व गुरुवार को ऑफलाइन पंजीकरण नहीं होंगे।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 12358521
आखरी अपडेट: 2nd Dec 2024