प्रतिक्रिया | Sunday, February 23, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

उपराष्ट्रपति शुक्रवार को पंजाब और शनिवार को राजस्थान के दौरे पर

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार, 18 अक्टूबर को पंजाब और शनिवार, 19 अक्टूबर को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने गुरुवार को बताया कि 18 अक्टूबर को पंजाब के मोहाली में अपनी यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति ‘भारत की सदी में नेतृत्व’ विषय पर आयोजित भारतीय स्कूल व्यवसाय नेतृत्व शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद उपराष्ट्रपति धनखड़ और पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ 19 अक्टूबर को सीकर (राजस्थान) के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे। यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति सीकर में सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के रजत जयंती वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता करेंगे।

आगंतुकों: 18493922
आखरी अपडेट: 23rd Feb 2025