प्रतिक्रिया | Wednesday, February 05, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

8 hours ago

printer

वीरेंद्र सचदेवा और हर्ष मल्होत्रा ने आप के वीआईपी कल्चर पर उठाए सवाल, कहा- केजरीवाल की ईमानदारी हो गई धराशायी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर तीखा हमला किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के ‘शीशमहल’ विवाद से लेकर कांग्रेस के घोटालों तक कई मुद्दों पर विपक्ष को घेरा। 

केजरीवाल दिल्‍ली की जनता के साथ दस साल सिर्फ गुमराह किया 

भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा ने प्रधानमंत्री के इस बयान का समर्थन करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार संसद के अंदर शीश महल को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा। यह कोई लड़ाई की बात नहीं, बल्कि सच्चाई है। यह वह पार्टी थी जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करके राजनीति में आई थी और दिल्ली की जनता को यह समझा रही थी कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं, हम लोग कट्टर ईमानदार लोग हैं। अब यह सब बातें इनकी धराशायी होती चली जा रही हैं।”

आप पार्टी के नेताओं ने गरीब जनता के साथ किया छलावा 

मल्होत्रा ने आगे कहा, “यह जो कहते थे कि हम वीआईपी कल्चर नहीं लेंगे, हम बंगला नहीं लेंगे, गाड़ी नहीं लेंगे, इन्होंने सब बातें की हैं। अरविंद केजरीवाल ने चार बड़े-बड़े बंगलों को तोड़कर मुख्यमंत्री का एक बंगला बनाया, करोड़ों रुपए खर्च किए गए, 52 करोड़ रुपये उसके रखरखाव में खर्च किए गए। दूसरी तरफ मोदी जी की सरकार ने 13 करोड़ शौचालय बनाए हैं और लगभग इतने ही आवास बनाकर दिए हैं गरीबों को। अरविंद केजरीवाल की मानसिकता देखिए, वह दिल्ली वालों की चिंता किए बिना ही खुद अपने लिए मकान बना रहे हैं, वीआईपी कल्चर ले रहे हैं। यह बेसिक मानसिकता में फर्क है भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेताओं में।”

केजरीवाल हार के डर से भाजपा पर लगा रहे हैं अनर्गल आरोप 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा चुनाव आयोग में की गई शिकायत, जिसमें आरोप लगाया गया था कि लोगों की उंगलियों पर स्याही लगाई जा रही है जिससे कि वे वोट न दे पाएं, पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद ने कहा, “इनके पास नए-नए आइडिया इसलिए आते हैं, क्योंकि यह इस तरीके के कुकर्म करते रहते हैं। अब क्योंकि ये घबरा गए हैं, इनको पता चल चुका है कि दिल्ली की सत्ता से अब यह बाहर जाने वाले हैं। इस वजह से यह अलग तरीके के षड्यंत्र और प्रपंच रच रहे हैं, झूठी बातें कर रहे हैं और 8 तारीख से पहले कहना शुरू कर देंगे कि ईवीएम में भी बहुत सारी गड़बड़ी है।”

अरविंद केजरीवाल गुनाह को छिपाने के लिए नये स्क्रिप्ट लिख रहे हैं

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल शातिर अपराधी हैं। गुनाह करने के बाद जब उनको लगता है कि वह पकड़े जाएंगे तो एक स्क्रिप्ट लिखते हैं। अरविंद केजरीवाल को मालूम है क‍ि दिल्ली की जनता उनको दौड़ा रही है, उनकाे हार स्पष्ट दिखाई दे रही है, वह झूठ और अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल अपनी संभावित हार को देखकर बौखला गए हैं, अब दिल्ली के मतदाताओं को मतदान करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं।” (इनपुट-आईएएनएस)

आगंतुकों: 16725995
आखरी अपडेट: 5th Feb 2025