लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान जारी है। इस दौरान दोपहर 1 बजे तक कुल 36.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसमें लद्दाख में सबसे अधिक 52.02 प्रतिशत मतदान हुआ।पांचवें चरण का मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा।
52.02% मतदान के साथ लद्दाख सबसे आगे
चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर 1 बजे तक बिहार में 34.62 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 34.79 प्रतिशत, झारखंड में 41.89 प्रतिशत, लद्दाख में 52.02 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 27.78 प्रतिशत, ओडिशा में 35.31 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 39.55 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 48.41 प्रतिशत मतदान हुआ।
695 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
ईसीआई के अनुसार, पांचवें चरण के मतदान में 8.95 करोड़ से अधिक मतदाता भाग ले रहे हैं, जिनमें 4.69 करोड़ पुरुष, 4.26 करोड़ महिलाएं और 5409 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। ये सभी मतदाता चुनाव मैदान में खड़े 695 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
12 फीसदी महिलाएं भी सियासी चौसर पर
केवल इतना ही नहीं, इनमें 82 महिलाएं शामिल हैं। यानी 12 फीसदी महिलाएं भी सियासी चौसर पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं। पांचवें चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान कराया जा रहा हैं जिनमें बिहार, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल है। 49 लोकसभा सीटों में से 14 उत्तर प्रदेश से, 13 महाराष्ट्र से, 7 पश्चिम बंगाल से, 5 बिहार से, 3 झारखंड से, 5 ओडिशा से और एक-एक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से हैं। केवल इतना ही नहीं इस चरण में मुंबई, ठाणे और लखनऊ जैसे शहरों में भी मतदान कराया जा रहा है।
चुनाव आयोग के अनुसार, आज ओडिशा विधानसभा की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी एक साथ मतदान हो रहा है। आयोग ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि अपराह्न 1 बजे तक ओडिशा में कुल 35.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
पांचवे चरण में इन प्रमुख नेताओं की प्रतिष्ठा दाव पर
बताना चाहेंगे पांचवें चरण में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में प्रमुख मुकाबले भी देखने को मिल रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, राजीव प्रताप रूडी, पीयूष गोयल, उज्जवल निकम, करण भूषण सिंह, चिराग पासवान, उमर अब्दुल्ला और रोहिणी आचार्य जैसे नेता चुनावी मैदान में हैं।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षाबल तैनात
शांतिपूर्ण मतदान के लिए कुल 2,000 फ्लाइंग स्क्वाड, 2105 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 881 वीडियो सर्विलांस टीम और 502 वीडियो देखने वाली टीमें 94,732 मतदान केंद्रों पर चौबीसों घंटे निगरानी रख रही हैं। कुल 216 अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकियां और 565 अंतरराज्यीय सीमा चौकियां शराब, ड्रग्स, नकदी और मुफ्त वस्तुओं के किसी भी अवैध प्रवाह पर कड़ी निगरानी रख रही हैं। ईसीआई ने कहा कि समुद्री और हवाई मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
पहले चार चरणों में 379 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों का चुनाव हुआ संपन्न
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचने और जिम्मेदारी और गर्व के साथ मतदान करने का आह्वान किया है। आम चुनाव में अब तक सभी मतदान केंद्रों पर लगभग 66.95 प्रतिशत मतदान हुआ है। पहले चार चरणों में लगभग 45 करोड़ 10 लाख व्यक्ति मतदान कर चुके हैं। शेष तीन चरणों का मतदान पहली जून तक चलेगा। चार जून को मतगणना होगी। आम चुनाव के पहले चार चरणों में 23 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और 379 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है।