प्रतिक्रिया | Monday, December 23, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक 10.28 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा आज (सोमवार) 20 मई को 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 49 संसदीय क्षेत्रों में मतदान कराया जा रहा है।

सुबह 9 बजे तक हुए मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने दी जानकारी

सुबह 9 बजे तक हुए मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में 8.86 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 7.63 प्रतिशत, झारखंड में 11.68 प्रतिशत, लद्दाख में 10.51 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 6.33 प्रतिशत, ओडिशा में 6.87 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 12.89 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 15.35 प्रतिशत मतदान हुआ।

बताना चाहेंगे ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी चल रहे हैं, ओडिशा विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 6.99 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

वहीं झारखंड के गांडेय विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव के दौरान सुबह 9 बजे तक 10.37 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। ईसीआई ने यह जानकारी भी दी कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 10.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

8.95 करोड़ से अधिक मतदाता 695 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला

ईसीआई के अनुसार, पांचवें चरण के मतदान में 8.95 करोड़ से अधिक मतदाता भाग ले रहे हैं जिनमें 4.69 करोड़ पुरुष, 4.26 करोड़ महिलाएं और 5409 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल हैं। ये सभी 695 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

पांचवें चरण में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में प्रमुख मुकाबले

पांचवें चरण में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में प्रमुख मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। भाजपा नेता राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, ​​राजीव प्रताप रूडी, पीयूष गोयल, उज्जवल निकम, करण भूषण सिंह, एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान, जेकेएनसी प्रमुख उमर अब्दुल्ला और राजद नेता रोहिणी आचार्य जैसे नेता चुनावी मैदान में हैं।

इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हो रहा मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान करने वाले आठ राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हैं। जिनमें बिहार, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इस चरण में मुंबई, ठाणे और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में मतदान हो रहा है।

पांचवें चरण की 49 लोकसभा सीटों में से 14 उत्तर प्रदेश से, 13 महाराष्ट्र से, 7 पश्चिम बंगाल से, 5 बिहार से, 3 झारखंड से, 5 ओडिशा से और एक-एक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से हैं।

शांतिपूर्ण मतदान के लिए की गई व्यवस्था

शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए, कुल 2,000 फ्लाइंग स्क्वाड, 2105 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 881 वीडियो निगरानी दल और 502 वीडियो देखने वाली टीमें 94,732 मतदान केंद्रों पर चौबीसों घंटे निगरानी रख रही हैं।

इसके अलावा कुल 216 अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकियां और 565 अंतरराज्यीय सीमा चौकियां शराब, ड्रग्स, नकदी और मुफ्त वस्तुओं के किसी भी अवैध प्रवाह पर कड़ी निगरानी रख रही हैं। ईसीआई ने कहा कि समुद्री और हवाई मार्गों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। (इनपुट-एएनआई)

आगंतुकों: 13471464
आखरी अपडेट: 22nd Dec 2024