प्रतिक्रिया | Sunday, October 06, 2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 26 सीटों पर मतदान शुरू, 239 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह मतदान शुरू गया। दूसरे चरण में छह जिलों की 26 सीटों पर मतदाता का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद होगा। इस चरण के चुनाव में शामिल अनेक क्षेत्र अलगाववादी गतिविधियों के केंद्र रहे हैं। ऐसे इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

कश्मीर घाटी की 15 और जम्मू संभाग की 11 सीटों पर हो रहा मतदान 

इस चरण में कश्मीर घाटी की 15 और जम्मू संभाग की 11 सीटों पर मतदान प्रारंभ हो चुका है। 25.78 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 

इन निर्वाचन क्षेत्रों में हो रहा मतदान

कश्मीर के श्रीनगर जिले के निर्वाचन क्षेत्र हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नापोरा, जदीबल, सेंट्रल शाल्टेंग, ईदगाह, बडगाम जिले के खंड बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ और चादूरा, गांदरबल जिले के दो निर्वाचन क्षेत्रों कंगन और गांदरबल, जम्मू संभाग में गुलाबगढ़, रियासी, श्रीमाता वैष्णो देवी, कालाकोट-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी, बुद्धल, थन्नामंडी, सुरनकोट, पुंछ हवेली और मेंढर के मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। 

इन दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर

दूसरे चरण में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भाजपा जम्मू-कश्मीर प्रमुख प्रमुख रविंदर रैना की किस्मत दांव पर है।

जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के मतदान के लिए 6 जिलों की 26 सीटों पर 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 25.78 लाख मतदाता करेंगे। अगर जिलेवार देखा जाएं तो श्रीनगर जिले में 93 उम्मीदवार, बड़गाम में 46, राजौरी में 34, पुंछ में 25, गांदरबल में 21 तो रियासी जिले में 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जबकि विधानसभा क्षेत्र वाइस देखा जाएं तो रियासी में 7, गुलाबगढ़ में 6, श्री माता वैष्णो देवी से 7, कालाकोट सुंदरबनी में 11, नौशहरा में 5, राजौरी में 8, बुधल में 4, थन्नामंडी में 6, सूरनकोट में 8, पुंछ हवेली में 8, मेंढर में 9, कंगन में 6, गांदरबल से 15, हजरतबल से 13, खानयार में 10, हब्बाकदल में 16, लाल चौक में 10, चन्नापोरा में 8, जदीबल में 10, ईदगाह में 13, सैंट्रल शैलटेंग में 13, बड़गाम में 8, खान साहेब में 10, चरारे शरीफ में 10 तो चडूरा में 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल 3502 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। इनमें 1056 शहरी क्षेत्रों में तो 2446 ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये गए है। करीब 2578099 मतदाताओं में 1312730 पुरूष व 1265316 महिला मतदाता जबकि 53 मतदाता ट्रांसजेंडर है।

तीसरे चरण में शेष 40 सीटों के लिए पहली अक्टूबर को होगा मतदान

जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटे हैं। पहले चरण में 24 सीटों के लिए 18 सितंबर को मतदान हो चुका है। अंतिम तीसरे चरण में शेष 40 सीटों के लिए पहली अक्टूबर को मतदान होना है। आठ अक्टूबर को मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

 

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 9121323
आखरी अपडेट: 6th Oct 2024