प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण में मंगलवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे तक चलेगा। इस चरण में 415 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। जम्मू और कश्मीर के सात जिलों के 40 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में यह मतदान हो रहा है। इनमें कश्मीर संभाग में कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपोरा शामिल हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू, उधमपुर, कठुआ और सांबा शामिल हैं। 

8 अक्टूबर को होगी मतगणना

8 अक्टूबर को मतगणना होगी। उत्तरी कश्मीर के बारामूला विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि जम्मू जिले के अखनूर विधानसभा क्षेत्र में इस चरण के दौरान केवल तीन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। कश्मीर संभाग में 16 विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें करनाह, त्रेहगाम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा, लंगेट, सोपोर, रफियाबाद, उड़ी, बारामूला, गुलमर्ग, वागुरा-क्रीरी, पट्टन, सोनावारी, बांदीपोरा और गुरेज शामिल हैं। जम्मू संभाग में 24 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व, चनैनी, रामनगर, बनी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ, हीरानगर, रामगढ़, सांबा, विजयपुर, बिश्नाह, सुचेतगढ़, आर.एस.पुरा-जम्मू दक्षिण, बाहु, जम्मू पूर्व, नगरोटा, जम्मू पश्चिम, जम्मू उत्तर, मढ़, अखनूर और छंब शामिल हैं। इन सभी में मतदान शुरू हो चुका है। 

इस चरण में 39,18,220 मतदाता 

नवीनतम मतदाता सूची के अनुसार इस चरण में 39,18,220 मतदाता मतदान करने के पात्र हैं जिनमें 20,09,033 पुरुष, 19,09,130 महिला और 57 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं। मतदाताओं को सुचारू और परेशानी मुक्त चुनावी भागीदारी की सुविधा देने के लिए चुनाव आयोग ने 40 विधानसभा क्षेत्रों में 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग के साथ 5,060 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। इनमें 974 शहरी मतदान केंद्र और 4,086 ग्रामीण मतदान केंद्र शामिल हैं। 

बताना चाहेंगे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 61.38 प्रतिशत और दूसरे चरण में 57.3 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ था। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को हुआ, उसके बाद 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान हुआ। अब देखना होगा कि आज मंगलवार को तीसरे व अंतिम चरण की वोटिंग में कितने प्रतिशत मतदान होता है। 

मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए उठाए गए यह कदम

निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए इस चरण में 7 जिलों में 240 विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें महिलाओं द्वारा संचालित 50 मतदान केंद्र जिन्हें पिंक मतदान केंद्र के रूप में जाना जाता है। 43 मतदान केंद्र विशेष रूप से दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा संचालित और 40 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित हैं। इसके अलावा पर्यावरण संबंधी चिंता के बारे में संदेश फैलाने के लिए 45 हरित मतदान केंद्र है। नियंत्रण रेखा व अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 29 मतदान केंद्र और 33 अद्वितीय मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

कश्मीर संभाग के प्रवासी मतदाताओं के लिए कुल 24 विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जिनमें जम्मू में 19, दिल्ली में 4 और उधमपुर जिले में 1 विशेष मतदान केंद्र शामिल हैं। इस चरण में जम्मू जिले में 109 उम्मीदवार मैदान में हैं, इसके बाद बारामूला जिले में 101, कुपवाड़ा जिले में 59, बांदीपोरा जिले में 42, उधमपुर जिले में 37, कठुआ जिले में 35 जबकि सांबा जिले में 32 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 15422958
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025