प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र में एक चरण के विधानसभा चुनाव में बुधवार सुबह 11 बजे तक 18.14 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि झारखंड में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में इसी समय तक 31.37 प्रतिशत मतदान हुआ।

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सबसे अधिक 30.00 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि नांदेड़ जिले में सबसे कम 13.67 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई शहर में 15.78 प्रतिशत, मुंबई उपनगर में 17.99 प्रतिशत, नागपुर में 18.90 प्रतिशत, ठाणे में 16.63 प्रतिशत, औरंगाबाद में 17.45 प्रतिशत, पुणे में 15.64 प्रतिशत, नासिक में 18.71 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अतिरिक्त सतारा 18.72 प्रतिशत, कोल्हापुर 20.59 प्रतिशत, धुले 20.11 फीसदी, पालघर 19.40 फीसदी, रत्नागिरी 22.93 फीसदी और लातूर में वोटिंग 18.55 फीसदी रही।

ईसीआई के अनुसार इसी समय तक सिंधुदुर्ग में 20.91 प्रतिशत, वर्धा में 18.86 प्रतिशत, उस्मानाबाद में 17.07 प्रतिशत, वाशिम में 16.22 प्रतिशत, यवतमाल में 19.38 प्रतिशत, सोलापुर में 15.64 प्रतिशत, सांगली में 18.55 प्रतिशत, अहमदनगर में 18.24 प्रतिशत मतदान हुआ। अकोला 16.35 प्रतिशत, अमरावती में 17.45 प्रतिशत, बीड में 17.41 प्रतिशत, भंडारा में 19.44 प्रतिशत, बुलढाणा में 19.23 प्रतिशत, चंद्रपुर में 21.50 प्रतिशत, गोंदिया में 23.32 प्रतिशत, हिंगोली में 19.20 प्रतिशत, जालना में 21.29 प्रतिशत, नंदुरबार में 21.60 फीसदी, परभणी 18.49 प्रतिशत और रायगढ़ में 20.40 प्रतिशत मतदान हुआ।

दूसरी ओर यदि सुबह 11 बजे तक झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में हुए मतदान की बात करें तो झारखंड में सुबह 11 बजे तक 31.37 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पाकुड़ जिले में सबसे अधिक 35.15 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सबसे कम मतदान बोकारो जिले में 27.72 प्रतिशत हुआ।

ईसीआई के अनुसार, देवघर में 32.84 प्रतिशत, धनबाद में 28.02 प्रतिशत, दुमका में 33.05 प्रतिशत, गिरिडीह में 31.56 प्रतिशत, हज़ारीबाग़ में 31.04 प्रतिशत, जामताड़ा में 33.78 प्रतिशत, रामगढ़ में 33.45 प्रतिशत, रांची में 34.75 प्रतिशत और साहेबगंज में 30.90 फीसदी मतदान हुआ।

महाराष्ट्र के नांदेड़ संसदीय क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 12.59 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार सुबह शुरू हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बुधवार को ठाणे के कोपरी-पचपखड़ी में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। मतदान के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री ने अपने परिवार के साथ मीडिया को अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। शिंदे, जो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व करने के बाद महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री बने, ठाणे के कोपरी-पचपखड़ी निर्वाचन क्षेत्र से चार बार निर्वाचित विधायक हैं।

वहीं, यदि दोनों राज्यों में अभी तक के मतदान प्रतिशत की बात करें तो झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 47.92% मतदान दर्ज़ किया गया। जबकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में दोपहर 1 बजे तक 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया। इसका मतलब यह हुआ कि महाराष्ट्र के मुकाबले झारखंड में मतदान की गति तेज है। हालांकि, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे और शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे ने मीडिया से कहा कि बहुत अच्छा माहौल है। लोग बाहर निकलकर मतदान कर रहे हैं। जिस तरह विकास का काम हुआ है, जिस तरह योजनाएं लाई गई हैं। लोग उत्साहित हैं। लाड़ली बहन योजना का असर बहुत ज्यादा है।

आगंतुकों: 15408780
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025