लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज शुक्रवार सुबह 7 बजे से देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस दौरान शाम 06 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। वहीं इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विशेष अभियान चलाए गए हैं। इसका अच्छा असर पूर्वोत्तर क्षेत्र में त्रिपुरा में देखने को मिल रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, त्रिपुरा में दोपहर 1 बजे तक 54.47% मतदान हो चुका है। वहीं महाराष्ट्र में 31.77% मतदान हुआ है।
अभी तक त्रिपुरा में सबसे अधिक मतदान, महाराष्ट्र पीछे
त्रिपुरा के अलावा अन्य राज्यों में दोपहर 1 बजे तक अधिक मतदान दर्ज किया गया है उनमें मणिपुर में 54.26 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 53.09 प्रतिशत और असम में 46.31 प्रतिशत मतदान हुआ है।
वहीं महाराष्ट्र में दोपहर 1 बजे तक 31.77 प्रतिशत के साथ सबसे कम मतदान दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में 33.80 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 42.88 प्रतिशत, कर्नाटक में 38.23 प्रतिशत, केरल में 39.26 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 38.96 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 31.77 प्रतिशत, राजस्थान में 40.39 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 35.73 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 47.29 प्रतिशत मतदान हुआ है।
भीषण गर्मी के कारण मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर आने की सुविधा के लिए बिहार के बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर संसदीय क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों पर मतदान का समय शाम छह बजे तक बढ़ा दिया गया है। वहीं मध्य प्रदेश में 29-बैतूल संसदीय क्षेत्र पर बहुजन समाज पार्टी के एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण मतदान तीसरे चरण में पुनर्निर्धारित किया गया। ज्ञात हो इससे पहले लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 102 सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान हुआ था।
34.8 लाख पहली बार देंगे वोट
34.8 लाख पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं ने वोट डालने के लिए पंजीकरण कराया है। इसके अतिरिक्त, 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.28 करोड़ युवा मतदाता हैं जो इस बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसी के साथ 7 चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण में 1,202 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा। नतीजे 4 जून को आएंगे। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)