प्रतिक्रिया | Monday, December 23, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

दो फेज के मतदान में महिला-पुरुष में से कौन रहा आगे, चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े

 

 

लोकसभा चुनाव के दो चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है। ऐसे में चुनाव आयोग ने दो चरणों के मतदान के प्रतिशत की जानकारी दी है। पहले चरण में 66.14 प्रतिशत और दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुए हैं।

आम चुनाव 2024 में पहले चरण में 102 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 66.14 प्रतिशत और दूसरे चरण में 88 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 66.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। दोनों चरणों के लिए महिला-पुरुष मतदाताओं द्वारा मतदान के आंकड़े भी दिए गए हैं।

पहला चरण-

पुरुष मतदाताओं द्वारा मतदान 66.22%
महिला मतदाताओं द्वारा मतदान 66.07%
थर्ड जेंडर मतदाताओं द्वारा मतदान 31.32%

 

दूसरा चरण-

पुरुष मतदाताओं द्वारा मतदान 66.99%
महिला मतदाताओं द्वारा मतदान 66.42%
थर्ड जेंडर मतदाताओं द्वारा मतदान 23.86%

 

तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा। तीसरे चरण में कुल 94 सीटों के लिए वोटिंग होगी। इन सभी सीटों के लिए चुनाव परिणाम आयोग द्वारा एक साथ 4 जून को जारी किए जाएंगे।

वहीं चुनाव आयोग ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार डेटा भी नियमित रूप से वोटर टर्न आउट ऐप पर अपडेट किया जाता है, जैसा कि रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा फॉर्म 17 सी के माध्यम से आईटी सिस्टम में अपडेट किया जाता है। फॉर्म 17 सी की प्रति सभी उम्मीदवारों को उनके मतदान एजेंटों के माध्यम से निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए भी प्रदान की जाती है। फॉर्म 17 सी का वास्तविक डेटा मान्य होगा, जो पहले से ही उम्मीदवारों के साथ साझा किया गया है। मतदान संबंधी अंतिम आंकड़े केवल डाक मतपत्रों की गिनती और इसे कुल मतों की गिनती में जोड़ने के बाद ही उपलब्ध होंगे। डाक मतपत्रों में रक्षा कर्मी मतदाताओं, अनुपस्थित मतदाताओं (85 वर्ष से अधिक उम्र, दिव्यांग, आवश्यक सेवाएं आदि) और चुनाव ड्यूटी पर मतदाताओं को दिए गए डाक मतपत्र शामिल हैं। वैधानिक प्रावधानों के अनुसार, प्राप्त ऐसे डाक मतपत्रों का दैनिक लेखा सभी उम्मीदवारों को दिया जाता है।

आगंतुकों: 13468643
आखरी अपडेट: 22nd Dec 2024