प्रतिक्रिया | Thursday, April 03, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

WHO और यूनिसेफ 22 फरवरी से गाजा में बच्चों के लिए बड़े पैमाने पर शुरू करेगा पोलियो टीकाकरण अभियान

गाजा पट्टी में पोलियो वायरस के फैलने के खतरे को रोकने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और यूनिसेफ (UNICEF) ने एक आपातकालीन टीकाकरण अभियान शुरू करेगा। यह अभियान 22 से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा जिसमें 10 साल से कम उम्र के 5.91 लाख बच्चों को नॉवेल ओरल पोलियो वैक्सीन टाइप 2 (nOPV2) दी जाएगी।

हाल ही में गाजा के सीवेज पानी के नमूनों में पोलियो वायरस पाया गया जिससे यह संकेत मिलता है कि वायरस अभी भी फैल रहा है और बच्चों को खतरे में डाल सकता है। WHO और यूनिसेफ ने एक संयुक्त बयान में कहा कि जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है वे वायरस के फैलने का कारण बन सकते हैं जिससे यह बीमारी और ज्यादा लोगों तक पहुंच सकती है।

गाजा में शरणार्थी शिविरों में भारी भीड़, खराब पेयजल व्यवस्था और खराब स्वच्छता हालात पोलियो वायरस के फैलने के लिए अनुकूल माहौल बना रहे हैं। साथ ही, संघर्षविराम के बाद बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना वायरस के प्रसार को और बढ़ा सकता है। इस अभियान का लक्ष्य उन सभी बच्चों को टीका लगाना है जो पहले छूट गए थे ताकि इस बीमारी को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।

पोलियो की यह मौजूदा लहर रोकने के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है क्योंकि ओरल पोलियो वैक्सीन वायरस के प्रसार को रोकने में प्रभावी है। WHO और यूनिसेफ ने घोषणा की है कि अप्रैल 2025 में एक और पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के नेतृत्व में होगा और इसमें WHO, UNICEF, यूनाइटेड नेशंस रिलीफ एंड वर्क्स एजेंसी (UNRWA) और अन्य साझेदार संगठनों का सहयोग मिलेगा। इस बड़े प्रयास का मकसद गाजा के सभी बच्चों को सुरक्षित रखना और पोलियो के खतरे को पूरी तरह खत्म करना है।

आगंतुकों: 22076062
आखरी अपडेट: 3rd Apr 2025