प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया है कि जून महीने में थोक महंगाई दर बढ़कर 3.36 फीसदी रही है। जी हां, उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक यानी सीपीआई पर आधारित थोक महंगाई दर जून में बढ़कर 16 महीने के उच्‍चतम स्‍तर 3.36 फीसदी पर पहुंच गई है जबकि इससे पिछले महीने मई में यह 2.61 फीसदी पर थी। वहीं अप्रैल माह में थोक महंगाई दर 1.26 फीसदी थी। 

खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों का असर सीपीआई पर

मंत्रालय के मुताबिक मुख्‍य रूप से खाद्य पदार्थों, खाद्य उत्पादों के विनिर्माण, कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस और खनिज तेल सहित अन्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के कारण थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, जून 2023 में थोक महंगाई दर 4.12 फीसदी रही थी। 

सीपीआई भी बढ़कर चार महीनों के अपने उच्चतम स्तर

मंत्रालय के मुताबिक खाने और पीने की चीजों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी की वजह से थोक महंगाई दर में वृद्धि जारी है। आंकड़ों के अनुसार जून महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) भी बढ़कर चार महीनों के अपने उच्चतम स्तर 5.08 फीसदी पर पहुंच गया है। खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों का असर सीपीआई पर भी पड़ा है।

जून महीने में खुदरा महंगाई दर भी उछलकर 5.08 फीसदी पर पहुंची

मंत्रालय के मुताबिक जून महीने में खाद्य महंगाई दर बढ़कर 8.68 फीसदी पर पहुंच गई है, जो मई में 7.40 फीसदी रही थी। वहीं, रोजाना की जरूरत वाले सामानों की महंगाई दर 7.20 फीसदी से बढ़कर 8.80 फीसदी हो गई है। मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 0.78 फीसदी से बढ़कर 1.43 फीसदी रही है।

हालांकि, इस दौरान फ्यूल और बिजली की थोक महंगाई दर 1.35 फीसदी से घटकर 1.03 फीसदी रही। उल्‍लेखनीय है कि जून महीने में खुदरा महंगाई दर भी उछलकर 5.08 फीसदी पर पहुंच गई है, जो इसका 4 महीने का उच्चतम स्तर है। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 15421247
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025