प्रतिक्रिया | Tuesday, April 08, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

डिजिटल तकनीक अपनाने से पेंशनभोगियों को अब कार्यालयों के चक्‍कर काटने की जरूरत नहीं

पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) नवंबर 2024 में राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण (डीएलसी) अभियान 3.0 का आयोजन कर रहा है, ताकि पेंशनभोगियों के लिए फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके। इस विधि से पेंशनभोगियों को एंड्रॉइड स्मार्ट फोन पर आधार से जुड़े पहचान के माध्यम से प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा मिलती है।

2021 में फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक शुरू की गई

इस पहले, पेंशनभोगियों को पेंशन वितरण कार्यालयों के पास जाना पड़ता था, जो अक्सर बुज़ुर्ग लोगों के लिए तकलीफदेह होता था। 2014 में, डीओपीपीडब्ल्यू ने डिजिटल जीवन प्रमाण और 2021 में फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक शुरू की। फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक ने बायोमेट्रिक उपकरणों की आवश्यकता को समाप्त कर दिया, जिससे जीवन प्रमाण जमा करने की प्रक्रिया अधिक सुलभ हो गई।2022 में, डीओपीपीडब्ल्यू ने 37 स्थानों पर अभियान चलाया, जिसमें 1.41 करोड़ डीएलसी बनाए गए। 2023 में यह अभियान 100 स्थानों पर चलाया गया, जिसमें 1.47 करोड़ से अधिक डीएलसी बनाए गए।

 1 से 30 नवंबर तक देश भर में 800 स्थानों पर लगाया जाएगा शिविर

डीएलसी अभियान 3.0 (1 से 30 नवंबर, 2024 तक निर्धारित) देश भर में 800 स्थानों पर चलाया जाएगा। इसके प्रमुख भागीदारों में बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, पेंशनभोगी संघ, यूआईडीएआई, एमईआईटीवाई, रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय और दूरसंचार विभाग शामिल हैं। पेंशनभोगियों को डिजिटल तरीके से जीवन प्रमाण जमा करने में मदद के लिए शहरों में शिविर लगाए जाएंगे और अति बुजुर्ग नागरिक या दिव्यांग पेंशन भोगियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें उनके घर तक जाकर जीवन प्रमाण जमा करने में मदद शामिल है। सोशल मीडिया इस अभियान को बढ़ावा देगा, जिसकी निगरानी डीएलसी पोर्टल के माध्यम से डीओपीपीडब्ल्यू करेगा। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दूरस्थ या सीमित गतिशीलता वाले पेंशनभोगियों को भी इस सुव्यवस्थित और सुलभ प्रणाली से लाभ मिल सके।

डिजिटल तरीकों के उपयोग से पेंशनभोगियों को होगा लाभ

राष्ट्रव्यापी डीएलसी अभियान 3.0 के दौरान, 8 नवंबर, 2024 को भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, केजी रोड, बेंगलुरु में एक बड़े शिविर का आयोजन किया जाएगा। पेंशनभोगियों को उनके जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए विभिन्न डिजिटल तरीकों के उपयोग में सहायता करने के लिए आयोजित किए जा रहे इस बड़े शिविर में पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण सचिव और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। यूआईडीएआई पेंशनभोगियों को जरूरत के अनुसार उनके आधार रिकॉर्ड को अद्यतन करने में सहायता करेगा और किसी भी तकनीकी समस्या का समाधान भी करेगा।

आगंतुकों: 22728228
आखरी अपडेट: 8th Apr 2025