प्रतिक्रिया | Wednesday, November 13, 2024

12/12/23 | 11:33 am

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य में उतार-चढ़ाव जारी, जानिए पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट   

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य में उतार-चढ़ाव जारी है। ब्रेंट क्रूड का मूल्य 77 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 72 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। हालांकि,  आज मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।  

ये रहे पेट्रोल डीजल के दाम 

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये, डीजल 89.96 रुपये, गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये, डीजल 90.05 रुपये, चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये, डीजल 84.26 रुपये, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है।

76.32 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा क्रूड ऑयल 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के दूसरे दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 0.29 डॉलर यानी 0.38 फीसदी की उछाल के साथ 76.32 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 0.30 डॉलर यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 71.62 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि बैरल तेल समतुल्य या बीओई ऊर्जा का एक माप है। इसका उपयोग प्राथमिक ऊर्जा यानी वह ऊर्जा जो सीधे प्राकृतिक संसाधनों से प्राप्त की जाती है, के लिए किया जाता है। यह ऊर्जा की किसी भी मात्रा की तुलना इस बात से करता है कि एक बैरल तेल में कितनी ऊर्जा है। तेल के एक बैरल की मात्रा की बात करें तो यह काफी विशिष्ट होती है। यह लगभग 35 शाही गैलन यानी 42 अमेरिकी गैलन जो कि लगभग 159 लीटर के बराबर है। इसका मतलब तेल का एक बैरल काफी भारी होता है। 

क्रूड ऑयल यानी कच्चे तेल की एक बैरल में बहुत सारी ऊर्जा होती है। इसी कच्चे तेल से तेल रिफाइनरी द्वितीयक ईंधन यानी उपयोग योग्य ईंधन तैयार करती है जैसे पेट्रोल, डीजल, गैसोलीन या केरोसिन इत्यादि।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 11183533
आखरी अपडेट: 13th Nov 2024