प्रतिक्रिया | Thursday, September 19, 2024

31/03/24 | 3:01 pm

आईपीएल फैंस के लिए सुपर संडे आज, खेले जाएंगे दो मुकाबले पहला मैच SRH vs GT, दूसरे में CSK vs DC आमने-सामने

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में आज सुपर संडे होने जा रहा है, क्योंकि आईपीएल के दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच दोपहर साढ़े तीन बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल 2024 का ये 12वां मुकाबला है, जो रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमों को दूसरी जीत की तलाश है। गुजरात और हैदराबाद ने अपने (होम ग्राउंड)मैचों में जीत हासिल की है, लेकिन अभी होम ग्राउंड से बाहर मैचों में हार झेली है। ऐसे में गुजरात पर दूसरी जीत का दवाब होगा। वहीं, हैदराबाद की टीम पासा पलटने का प्रयास करेगी।

IPL 2024 पॉइंट्स टेबल में एसआरएच चौथे और जीटी आठवें स्थान पर विराजमान है। जबकि दिन का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होगा। DC vs CSK मैच विशाखापट्टनम के डॉ वाइ एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।

IPL में चेन्नई के खिलाफ दिल्ली का रिकॉर्ड काफी खराब है। दोनों के बीच अब तक कुल 29 मैच खेले गए। 19 में चेन्नई और केवल 10 में दिल्ली को जीत मिली। विशाखापट्टनम में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया। यह 2019 का दूसरा क्वालिफायर था, जिसमें चेन्नई को 6 विकेट से जीत मिली थी।

पिछले सीजन दोनों टीमें 2 मैचों में भिड़ी और दोनों बार CSK को जीत मिली। दोनों टीमों का इस सीजन यह दूसरा मैच होगा। चेन्नई दोनों शुरुआती मैच जीतकर टॉप पर है। दूसरी ओर दिल्ली इस सीजन अभी जीत का खाता भी नहीं खोल सकी है।

दिल्ली की बल्लेबाजों ने अभी तक किया निराश

दिल्ली कैपिटल्स के बैटिंग ऑर्डर में अभी तक कोई बैटर बड़ी पारी नहीं खेल सका है। टीम के किसी भी बैटर ने अभी तक हाफ सेंचुरी नहीं लगाई। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर ने बनाए। वहीं, बॉलिंग में कुलदीप यादव सबसे ज्यादा किफायती रहे। उन्होंने 2 मैच में 3 विकेट लिए।

चेन्नई सुपर किंग्स के सभी बैटर फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा रन शिवम दुबे ने बनाए। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। बॉलिंग में मुस्ताफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। मुस्ताफिजुर ने डेब्यू मैच में 4 विकेट लिए। वहीं, दूसरे मैच में 2 सफलता हासिल की।

पिच रिपोर्ट

विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 206 है, जो मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ 2016 में बनाया था।

विशाखापट्टनम में अब तक 13 IPL मैच खेले गए। इसमें छह में पहले बैटिंग और सात में दूसरी इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की। विशाखापट्टनम में बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। रविवार को यहां का टेम्परेचर 27 से 32 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। हवा की रफ्तार 22 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 8297064
आखरी अपडेट: 19th Sep 2024