प्रतिक्रिया | Sunday, August 03, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

16/03/24 | 12:04 pm

printer

एक करोड़ पहुंची पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लिए पंजीकरण कराने वालों की संख्या, प्रधानमंत्री ने व्यक्त की प्रसन्नता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को एक करोड़ से अधिक परिवारों द्वारा पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लिए पंजीकरण कराने पर हर्ष व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा:

अनूठी पहल!

“इस योजना के लॉन्च होने के एक महीने में, 1 करोड़ से अधिक परिवारों ने पहले ही पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लिए अपना पंजीकरण करा लिया है।

देश के सभी हिस्सों से पंजीकरण हो रहे हैं। असम, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 5 लाख से अधिक पंजीकरण देखे जा चुके हैं।

जिन लोगों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है वे भी शीघ्र करा लें।

http://pmsuryaghar.gov.in/

https://x.com/narendramodi/status/1768840868830879942?s=20

उल्लेखनीय है कि पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना एक केंद्रीय योजना है जिसका लक्ष्य भारत में एक करोड़ परिवारों को मुफ्त बिजली प्रदान करना है, जो परिवार छत पर सौर बिजली इकाई स्थापित करने का विकल्प चुनते हैं उन परिवारों को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिल सकेगी। इस योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 फरवरी को 75,021 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ मंजूरी दी थी।

आगंतुकों: 35293343
आखरी अपडेट: 3rd Aug 2025