प्रतिक्रिया | Friday, April 25, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

19/12/23 | 12:53 pm

printer

‘एनिमल’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, फिल्म ने 800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रिलीज के पहले दिन दुनिया भर में 100 करोड़ की कमाई करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। अब तक फिल्म ने 800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म में शानदार स्टारकास्ट 

इस फिल्म में बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकारों के साथ साउथ की स्टार भी हैं । इस फिल्म में रणबीर और बॉबी देओल के अलावा अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना भी नजर आई हैं। फिल्म में रणबीर के साथ-साथ बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी के काम की भी खूब चर्चा हो रही है। इस फिल्म की वजह से बॉबी देओल को एक अलग पहचान मिली है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी ने इस फिल्म में अपने रोल को लेकर कमेंट किया है। एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने इस रोल को स्वीकार करते समय अपनी मानसिकता पर टिप्पणी की है। 

मैं इस फिल्म का विलेन नहीं, बल्कि हीरो हूं

बॉबी ने कहा, “आपके जीवन में बहुत कुछ चल रहा है, आपके परिवार के साथ आपका रिश्ता बहुत महत्वपूर्ण है। जब मैं ये फिल्म कर रहा था तो कहानी सुनाते वक्त मुझसे कहा गया कि मैं इस फिल्म का विलेन नहीं, बल्कि हीरो हूं। मैंने अपने किरदार के दादाजी को आत्महत्या करते देखा है और यही बात मेरे दिमाग में थी।”

पता नहीं चलेगा कि हीरो और विलेन कौन है ? 

बॉबी ने अपने परिवार के बारे में आगे कहा, “हम देओल्स काफी इमोशनल हैं, लेकिन हम एक-दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। मैं आज 54 वर्ष का हूं, मैंने जीवन में बहुत से सुख-दुःख के क्षण देखे हैं। दु:ख की वेदना भयानक होती हैं। जब आप फिल्म में मेरे और रणबीर के बीच आखिरी लड़ाई देखेंगे तो आपको पता नहीं चलेगा कि हीरो और विलेन कौन है, क्योंकि दोनों की यात्रा एक ही है। यह फिल्म दर्शाती है कि हमारे आसपास क्या हो रहा है। फिल्म के कई सीन्स पर विवाद तो हुआ ही, फिल्म की अलग-अलग स्तर से आलोचना भी हुई।

1 दिसंबर को सिनेमाघरों में हुई थी रिलीज

बता दें कि 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए आज पूरे 19 दिन हो चुके हैं और इसने दुनिया भर में जबरदस्त कमाई की है। हालांकि, तीसरे सोमवार को फिल्म की अब तक की सबसे कम कमाई हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार एनिमल' का कलेक्शन वर्ल्डवाइड अब 840 करोड़ के पार पहुंच गया है। यहीं नहीं इस फिल्म ने विदेशों में अब तक 226 करोड़ के आसपास कमाई की है। इसके अलावा इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 612 करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

आगंतुकों: 24421193
आखरी अपडेट: 25th Apr 2025