प्रतिक्रिया | Saturday, October 05, 2024

18/11/23 | 9:25 am

क्रिकेट विश्वकप फाइनल मैच देखने वालों के लिए पश्चिम रेलवे ने दी बड़ी सौगात

पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद में आयोजित होने वाले फाइनल क्रिकेट मैच को देखने आने वाले क्रिकेट प्रशंसकों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के उद्देश्य से मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद, बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)-अहमदाबाद के बीच विशेष किराये पर तीन जोड़ी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार हैं-

ट्रेन संख्या 09001/09002

ट्रेन संख्या 09001 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल शनिवार,18 नवंबर 2023 को बांद्रा टर्मिनस से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09002 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल सोमवार, 20 नवंबर 2023 को अहमदाबाद से 04.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी जितेन्द्र कुमार जयंत के अनुसार ट्रेन दोनों दिशाओं में दादर, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत एवं वडोदरा जं. स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी I-टियर, एसी 2-टियर, स्लीपर श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09049/09050

ट्रेन संख्या 09049 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल शनिवार,18 नवंबर 2023 को मुंबई सेंट्रल से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09050 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल स्पेशल सोमवार, 20 नवंबर, 2023 को अहमदाबाद से 06.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच एवं वडोदरा जं. स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी I-टियर, एसी 2-टियर, एसी इकनॉमिक, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 01153/01154

ट्रेन संख्या 01153 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस(सीएसएमटी)-अहमदाबाद स्पेशल शनिवार,18 नवंबर 2023 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 22.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 01154 अहमदाबाद-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्पेशल सोमवार, 20 नवंबर 2023 को अहमदाबाद से 01.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दादर (सेंट्रल), ठाणे, कामण रोड, वसई रोड, सूरत एवं वडोदरा जं. स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी I-टियर, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09001/09002, 09049/ 09050 एवं 01153/01154 की बुकिंग 18 नवंबर, 2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्त ट्रेन विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 9072066
आखरी अपडेट: 5th Oct 2024