क्रिकेट विश्वकप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन पर एक दूसरे से टकराएगी। इस मैच में जीतने वाली टीम का मुकाबला 19 नवंबर को फाइनल में भारत से होगा। पूरे टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलियाई दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है।
वनडे में दोनों टीमें कुल 109 बार भिड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इसमें से 50 मैच जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका को 55 मैचों में जीत मिली। तीन मुकाबले टाई रहे और एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं, विश्व कप में दोनों टीमें सात बार आमने-सामने आई हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान तीन और दक्षिण अफ्रीका ने भी तीन मैच जीते हैं। एक मैच टाई रहा है। विश्व कप के सेमीफाइनल में दोनों टीमें दो बार भिड़ी हैं। इसमें से एक मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता और एक टाई रहा है।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए हमेशा से मददगार रही है। पिच पर उछाल होने के कारण बल्लेबाजों के लिए गेंद बैट पर आसानी से आती है। दोनों ही टीमों के पास अच्छे बल्लेबाज हैं इसलिए इस मैच के हाईस्कोरिंग होने की उम्मीद है।