प्रतिक्रिया | Wednesday, November 06, 2024

15/03/24 | 11:04 pm | indian air force

जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के चलते फंसे 348 यात्रियों को भारतीय वायुसेना ने किया एयरलिफ्ट

 

जम्मू -कश्मीर में भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण फंसे 348 यात्रियों को भारतीय वायु सेना ने आज शुक्रवार को अपने विमान के जरिये सुरक्षित लद्दाख और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पहुंचाया है।

वायु सेना अधिकारियों ने बताया कि आईएएफस एएन-32 विमान जिसे कारगिल कूरियर के नाम से भी जाना जाता है, जम्मू और कारगिल के बीच 171 यात्रियों और श्रीनगर और कारगिल के बीच 177 अन्य यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए संचालित किया गया ।

अधिकारियों ने बताया कि 152 यात्रियों को जम्मू से कारगिल और 19 को कारगिल से जम्मू पहुंचाया गया जबकि 141 यात्रियों को श्रीनगर से कारगिल और 36 यात्रियों को कारगिल से श्रीनगर पहुंचाया गया।

गौरतलब हो कि भारी बर्फबारी के कारण जनवरी से 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच फंसे यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भारतीय वायुसेना नियमित रूप से सी-17, सी-130 और एएन-32 विमान संचालित कर रही है।

जम्मू -कश्मीर में भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण फंसे 348 यात्रियों को भारतीय वायु सेना ने आज शुक्रवार को अपने विमान के जरिये सुरक्षित लद्दाख और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पहुंचाया है।

वायु सेना अधिकारियों ने बताया कि आईएएफस एएन-32 विमान जिसे कारगिल कूरियर के नाम से भी जाना जाता है, जम्मू और कारगिल के बीच 171 यात्रियों और श्रीनगर और कारगिल के बीच 177 अन्य यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए संचालित किया गया ।

अधिकारियों ने बताया कि 152 यात्रियों को जम्मू से कारगिल और 19 को कारगिल से जम्मू पहुंचाया गया जबकि 141 यात्रियों को श्रीनगर से कारगिल और 36 यात्रियों को कारगिल से श्रीनगर पहुंचाया गया।

गौरतलब हो कि भारी बर्फबारी के कारण जनवरी से 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच फंसे यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भारतीय वायुसेना नियमित रूप से सी-17, सी-130 और एएन-32 विमान संचालित कर रही है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 10755460
आखरी अपडेट: 6th Nov 2024