मिजोरम में शुक्रवार यानी आज को जोरम पीपुल्स पार्टी (जेडपीएम) के नेता लालदुहोमा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बुधवार को इस संबंध में राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। विधानसभा चुनाव में जेडपीएम ने 40 में से 27 सीटें अपने नाम कीं हैं।
मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य भी लेंगे शपथ
राजधानी आइजोल के राजभवन में आज दोपहर 11 बजे लालदुहोमा राज्य के नए मुख्यमंत्री पद के लिए लालदुहोमा के साथ मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को भी शपथ दिलाई जाएगी। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सुरक्षा प्रभारी रहे पूर्व आइपीएस लालदुहोमा ने मंगलवार शाम पार्टी के नवनिर्वाचित उम्मीदवारों से मुलाकात की थी।
मिजोरम में 5 साल पहले एक संगठन बना- जोरम पीपुल्स मूवमेंट यानी ZPM इसमें 6 क्षेत्रीय पार्टियां शामिल थीं। 2018 के विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन को 40 में से सिर्फ 8 सीटों पर जीत मिली।
जोरम पीपुल्स मूवमेंट पार्टी
मिजोरम में 5 साल पहले एक संगठन बना- जोरम पीपुल्स मूवमेंट यानी ZPM इसमें 6 क्षेत्रीय पार्टियां शामिल थीं। 2018 के विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन को 40 में से सिर्फ 8 सीटों पर जीत मिली। चुनाव आयोग (ECI) ने आधिकारिक तौर पर जुलाई 2019 में इस पार्टी को रजिस्टर्ड किया।
लालदुहोमा ने तय कीं सरकार की प्राथमिकताएं
लालदुहोमा ने बताया कि उनकी सरकार के तीन प्रमुख सुधारों पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी,जिसमें किसानों का कल्याण,वित्तीय सुधार और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने जैसे उपाय शामिल होंगे। उन्होंने कहा राज्य के किसानों का समर्थन करने के लिए, हमारी सरकार न्यूनतम पूर्व-निर्धारित मूल्य पर अदरक, हल्दी,मिर्च और झाड़ू की खरीद करेगी। उन्होंने एक विशेषज्ञ समिति का गठन कर राजकोषीय सुधार लागू करेंगे। उन्होंने कहा हमारी सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी इसके लिए सीबीआई को कार्रवाई करने की अनुमति देगी।
लालुदहोमा की शख्सियत
लालदुहोमा का जन्म 22 फरवरी 1949 को म्यांमार की सीमा से लगे गांव तुआलपुई में हुआ था। किसान माता-पिता के बेटे लालदुहोमा शुरू से ही एक मेधावी छात्र रहे। उन्होंने गुवाहाटी यूनिवर्सिटी के इवनिंग कॉलेज में पढ़ाई की, इसके बाद कड़ी मेहनत करके उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईपीएस बने।
आईपीएस अफसर लालदुहोमा को गोवा कैडर दिया गया। गोवा पहुंचने के बाद उन्होंने ड्रग्स माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। उनकी पहली पोस्टिंग पणजी के एक एसडीपीओ (एएसपी) के रूप में हुई थी, बाद में उन्हें नॉर्थ गोवा के एसपी के रूप में प्रमोट किया गया।
विधानसभा में हारे और लोकसभा में निर्विरोध सांसद बने
लालदुहोमा ने इंदिरा गांधी से प्रभावित होकर आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। पहली बार उन्होंने 1984 में कांग्रेस के टिकट पर मिजोरम विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के लालमिंगथंगा से 846 वोटों से हार गए थे। इसके बाद इसी साल लालदुहोमा कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव में उतरे। उनके खिलाफ किसी ने पर्चा ही नहीं भरा और वे निर्विरोध सांसद बने। फिर मिजोरम के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी बने। 1988 में कांग्रेस छोड़ने के बाद लालदुहोमा दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित होने वाले पहले सांसद बने थे।