प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को झारखंड के खूंटी जिले में पीएम-किसान योजना के अंतर्गत लगभग 18 हजार करोड़ रुपये की 15वीं किस्त जारी की। इसके अलावा पीएम ने झारखंड में लगभग 7 हजार 200 करोड़ रुपये मूल्य की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और लोकार्पण भी किया।
तीन समान किस्तों में देशभर के किसानों के खाते में भेजा जाएगा पैसा
'जनजातीय गौरव दिवस' के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए यह किस्त जारी की गई है। इस राशि को तीन समान किस्तों में प्रत्यक्ष अंतरण प्रणाली के जरिए देशभर के किसानों के बैंक खातों में भेजा जाएगा।
इससे पहले 14वीं किस्त में भेजे गए थे 17 हजार करोड़
ज्ञात हो, इससे पहले जुलाई 2023 में ही पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 14वीं किस्त जारी की गई थी जिसमें 17 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में जमा किए गए थे।
अब तक 11 करोड़ से अधिक किसानों को दो करोड़ 61 लाख रुपये भेजे गए
अब तक देशभर में 11 करोड़ से अधिक किसानों को दो करोड़ 61 लाख रुपये दिए जा चुके हैं। केंद्र सरकार बीज से बाजार तक किसानों के लिए नई व्यवस्था का निर्माण करने का अपना संकल्प पूरा कर रही है। छोटे किसानों की ताकत व आमदनी बढ़ें, कृषि की अर्थव्यवस्था मजबूत हों और देश में योगदान दे सकें, इसी के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में अनेक योजनाएं बीते 9 वर्षों में शुरू की गई हैं। 2014-15 में कृषि मंत्रालय का बजट 23 हजार करोड़ रु. होता था जो अब करीब पांच गुना अधिक यानी 1.25 लाख करोड़ रु. हो गया है, यह प्रधानमंत्री की प्राथमिकता का परिचय देता है।
सरकार किसानों के खर्चे कम करने और उनका समर्थन करने के लिए गंभीर
केंद्र की मौजूदा सरकार किसानों के दर्द और जरूरतों को समझती है व किसानों के खर्चे कम करने और जरूरत के समय उनका समर्थन करने के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रही है। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने पिछले 9 वर्षों में बीज से बाजार तक नई व्यवस्था का निर्माण किया।
किसानों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी योजना
उल्लेखनीय है कि पीएम किसान सम्मान निधि दुनिया की सबसे बड़ी योजना है जिसमें सीधे किसानों के बैंक खाते में धनराशि ट्रांसफर की जाती है। इसी के अंतर्गत आज की 15वीं किस्त जारी की गई जिसमें लगभग 18 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे। इससे किसानों को विभिन्न खर्चों को कवर करने में फायदा होगा।