प्रतिक्रिया | Saturday, July 05, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

05/03/24 | 8:45 am

printer

पीएम मोदी आज तेलंगाना में 6,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, मंगलवार को तेलंगाना में हैदराबाद के निकट सांगारेड्डी में 6,800 करोड़ रुपये की लागत की कई परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। इसी क्रम में पीएम मोदी कल रात तमिलनाडु से हैदराबाद पहुंचे।
 
नागरिक विमानन अनुसंधान केन्द्र राष्ट्र को करेंगे समर्पित 

पीएम मोदी 350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के नागरिक विमानन अनुसंधान केन्द्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने नागरिक उड्डयन क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने तथा इस क्षेत्र में नए शोध के लिए यह केंद्र बनाया है।

इंडियन ऑयल पारादीप-हैदराबाद उत्पाद पाइपलाइन का करेंगे शुभारंभ 

पीएम मोदी बहु-मॉडल परिवहन सेवा चरण दो और इंडियन ऑयल पारादीप- हैदराबाद उत्पाद पाइपलाइन का भी शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सर्विस -एमएमटीएस चरण-2 और इंडियन ऑयल पारादीप-हैदराबाद उत्पाद पाइपलाइन का भी उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री एमएमटीएस चरण-2 में छह नए स्टेशन भवनों के साथ-साथ सनथनगर-मौला अली रेल लाइन का दोहरीकरण और विद्युतीकरण का उद्घाटन भी करेंगे। 

परियोजना का पूरा 22 किलोमीटर मार्ग स्वचालित सिग्नलिंग के साथ चालू कर दिया गया है। दोहरीकरण और विद्युतीकरण कार्य से इस खंड पर पहली बार यात्री ट्रेनों की शुरुआत का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इससे यात्रियों का समय बचाने और अन्य वर्गों पर बोझ कम करने में मदद मिलेगी। 

घाटकेसर-लिंगमपल्ली से मौला अली-सनथनगर होते हुए एमएमटीएस ट्रेन सेवा को दिखाएंगे हरी झंडी 

पीएम मोदी घाटकेसर-लिंगमपल्ली से मौला अली-सनथनगर होते हुए एमएमटीएस ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। लंबे समय से प्रतीक्षित ट्रेन सेवा हैदराबाद-सिकंदराबाद जुड़वां शहर क्षेत्रों में लोकप्रिय उपनगरीय ट्रेन सेवा को पहली बार चेरलापल्ली, मौला अली जैसे नए क्षेत्रों तक विस्तारित करती है। इस जुड़वां शहर क्षेत्र के पूर्वी हिस्से को पश्चिमी हिस्से से जोड़ने वाला यह परिवहन का सुरक्षित, तेज़ और किफायती तरीका यात्रियों के लिए अत्यधिक फायदेमंद साबित होगा।  

इंडियन ऑयल पारादीप-हैदराबाद उत्पाद पाइपलाइन का भी करेंगे उद्घाटन 

पीएम मोदी इंडियन ऑयल पारादीप-हैदराबाद उत्पाद पाइपलाइन का भी उद्घाटन करेंगे। 4 दशमलव 5 एमएमटीपीए की क्षमता की 1,212 किलोमीटर लंबी उत्पाद पाइपलाइन ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों से होकर गुजरती है और पारादीप रिफाइनरी से विशाखापत्तनम, अचुतापुरम और विजयवाड़ा तथा हैदराबाद के निकट मलकापुर के डिलीवरी स्टेशनों तक पेट्रोलियम उत्पाद का सुरक्षित और किफायती परिवहन सुनिश्चित करेगी।  

राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन 

पीएम मोदी दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और तीन और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इसमें राजमार्ग-161 के 40 किलोमीटर लंबे कंडी से रामसनपल्ले खंड को चार लेन का बनाना और राजमार्ग-167 के मिर्यालागुडा से कोडाद खंड तक 47 किलोमीटर लंबे मार्ग का अपग्रेडिड भाग शामिल हैं। पीएम  एनएच-65 के 29 किलोमीटर लंबे पुणे-हैदराबाद खंड को छह लेन का बनाने और दो अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

आगंतुकों: 32105018
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025