प्रतिक्रिया | Thursday, September 19, 2024

17/12/23 | 11:41 am

पीएम मोदी ने किया सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन,वाराणसी को 19150 करोड़ के परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर सूरत और वाराणसी दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस कॉम्प्लेक्स सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया। इस दौरान के गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल,केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, सूरत के डायमंड चेयरमैन बल्लभ भाई लाखड़ी भी मौजूद रहे। 67 लाख वर्ग फीट में फैले यह ऑफिस कॉम्प्लेक्स अमेरिका के पेंटागन से भी बड़ा है। इसके साथ ही आज नए एयरपोर्ट टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी आज शाम को वाराणसी जाएंगे जहां वे 19500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलनान्यास भी करेंगे।

दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस कॉम्प्लेक्स 

यह काॅम्प्लेक्स अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण व्यवसायों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक केंद्र होगा। साथ ही, यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार के लिए एक वैश्विक केंद्र होगा। इसमें आयात-निर्यात के लिए एक अत्याधुनिक 'सीमा शुल्क क्लीयरेंस हाउस'  भी शामिल होगा। खुदरा आभूषण व्यवसायों के लिए एक आभूषण मॉल और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित वॉल्ट के लिए एक सुविधा होगी।

दो दिन पहले मिला इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा

बीते शुक्रवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी दी है। सूरत को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की मांग पिछले 3 साल से चल रही थी। 

टर्मिनल में संस्कृति और विरासत की झलक

टर्मिनल भवन सूरत शहर का प्रवेश द्वार है, इसलिए इसे स्थानीय संस्कृति और विरासत के साथ डिजाइन किया गया है। टर्मिनल भवन के मुखौटे का उद्देश्य सूरत शहर के 'रांदेर' क्षेत्र के पुराने घरों की समृद्ध और पारंपरिक लकड़ी के काम के साथ यात्री अनुभव को समृद्ध करना है। एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन डबल-इंसुलेटेड छत प्रणाली, ऊर्जा बचत के लिए कैनोपी, कम गर्मी प्राप्त करने वाली डबल-ग्लेजिंग इकाई, वर्षा संचयन प्लांट, जल उपचार प्लांट, सीवेज उपचार प्लांट जैसी विभिन्न स्थिरता सुविधाओं से सुसज्जित है। टर्मिनल के अंदर गुजरात राज्य और सूरत शहर के कल्चर और संस्कृति को चित्रों के जरिए दर्शाया गया है। हवाई अड्डे की इस परियोजना को 353.25 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। एयरपोर्ट पर चार पहिया वाहनों, टैक्सियों, बसों, दोपहिया वाहनों के लिए एक विशाल पार्किंग एरिया और कर्मचारियों और वीआईपी के लिए भी एक पार्किंग बनाई गई है।

1800 यात्रियों को संभालने की क्षमता

टर्मिनल विस्तार प्रोजेक्ट में टर्मिनल बिल्डिंग और एप्रन का विस्तार व टैक्सी ट्रैक का निर्माण शामिल है। अब यात्रियों को 20 चेक इन काउंटर, 5 एरोब्रिज, 13 इमिग्रेशन काउंटर की सुविधाएं भी मिलेंगी। मौजूदा टर्मिनल इमारत 8474 वर्गमीटर में थी। विस्तार के बाद यह 25520 वर्गमीटर की हो गई है। यह टर्मिनल 1800 यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा।

कई देशों को डायरेक्ट फ्लाइट से जोड़ने की कवायद

टर्मिनल के उद्घाटन के बाद सूरत एयरपोर्ट की क्षमता दोगुना बढ़ जाएगी। ऐसे में यहां से दुबई, बैंकॉक, मलेशिया और सिंगापुर को डायरेक्ट फ्लाइट से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है। डायरेक्ट फ्लाइट के अलावा कई देश सिंगल पीएनआर कनेक्टेड फ्लाइट से भी जुड़ सकते हैं।

इसके बाद पीएम मोदी वाराणसी जाएंगे और करीब साढ़े तीन बजे 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' में शामिल होंगे तथा लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इसके बाद शाम करीब 5:15 बजे वह नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन भी करेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

स्वर्वेद महामंदिर का करेंगे उद्घाटन

सोमवार को सुबह करीब 10:45 बजे प्रधानमंत्री स्वर्वेद महामंदिर जाएंगे, जिसके बाद करीब 11:30 बजे एक सार्वजनिक समारोह में इसका उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद, दोपहर करीब 2:15 बजे एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री 19,150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 8295923
आखरी अपडेट: 19th Sep 2024