प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व वन्यजीव दिवस पर पशु प्रेमियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह दिन हमारी धरती पर जीवों की अविश्वसनीय विविधता का उत्सव मनाने और इनकी रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर है।
प्रधानमंत्री ने इस संबंध में एक एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा:
“विश्व वन्यजीव दिवस पर सभी पशु प्रेमियों को बधाई। आज का दिन अपनी धरती पर जीवों की अविश्वसनीय विविधता का उत्सव मनाने और इनकी रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर है। मैं उन सबकी भी सराहना करता हूं जो वन्यजीव संरक्षण के लिए सतत प्रयासों में सबसे आगे हैं और इसमें पूरा सहयोग कर रहे हैं।”
https://x.com/narendramodi/status/1764139676510953738?s=20
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में विश्व वन्यजीव दिवस पर चर्चा करते हुए कहा था कि इस वर्ष विश्व वन्यजीव दिवस के थीम में डिजिटल नवाचार को सर्वोपरि रखा गया है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की देश के विभिन्न भागों में वन्य जीवन संरक्षण के लिए व्यापक रूप से प्रौद्योगिकी की उपयोग किया जा रहा है। सरकार के प्रयासों से भी पिछले कुछ वर्षों में बाघों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।