भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार (26 मार्च) को आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के लिए छठी सूची जारी की। बीजेपी ने इस लिस्ट में तीन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। जिसमें दो उम्मीदवार राजस्थान से और एक उम्मीदवार मणिपुर से है।
भाजपा की लिस्ट में राजस्थान के करौली धौलपुर से इंदु देवी जाटव को उम्मीदवार बनाया गया है और दौसा से बीजेपी ने कन्हैयालाल मीणा को टिकट दिया है। वहीं मणिपुर की इनर मणिपुर सीट से बीजेपी ने थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को टिकट दिया है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने दौसा और करौली- धौलपुर सीट पर वर्तमान सांसदों का टिकट काटकर नये चेहरों को मैदान में उतारा है। दौसा से जसकौर मीणा और करौली से मनोज राजोरिया का टिकट काटा गया है। भाजपा की आज की सूची के साथ ही दौसा व करौली-धौलपुर में भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवरों के बीच मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है। दौसा से भाजपा के कन्हैयालाल मीणा और कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा के बीच व करौली-धौलपुर से भाजपा की इंदुदेवी जाटव और कांग्रेस के भजनलाल जाटव के बीच टक्कर होगी।