नए साल में प्रवेश के साथ ही निवेशकों के लिए केंद्र सरकार ने तोहफा दिया है। दरअसल, साल 2024 में जारी होने वाले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की तारीख का ऐलान कर दिया गया। इस साल फरवरी में निवेशकों को पहली बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का मौका मिलेगा। 2023-24 की अगली सीरीज 12 फरवरी को शुरू होगी और 16 फरवरी तक इसमें निवेश किया जा सकेगा।
बीएसई और एनएसई के जरिए ले सकते हैं बॉन्ड
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत बैंकों के साथ ही क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआईएल) और स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल) के जरिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया जा सकता है। इसके साथ ही बीएसई और एनएसई के जरिए भी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने की सुविधा दी गई है।
स्कीम के तहत खरीद सकते हैं कम से कम एक ग्राम सोना
इस केंद्रीय योजना के तहत निवेश किए गए धन की सिक्योरिटी की गारंटी भारत सरकार देती है। इसका संचालन भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) करता है। इस स्कीम के तहत कम से कम एक ग्राम सोना खरीदा जा सकता है, वहीं इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स को अधिकतम चार किलोग्राम तक सोना खरीदने की छूट दी गई है। इस स्कीम के तहत हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली (एचयूएफ) और ट्रस्ट अधिकतम 20 किलोग्राम सोना में निवेश कर सकते हैं।
स्कीम के तहत मैच्योरिटी पीरियड आठ साल
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत मैच्योरिटी पीरियड आठ साल है। हालांकि पांच साल पूरा होने के बाद भी निवेशक अपना पैसा निकाल सकते हैं। इसके अलावा स्टॉक एक्सचेंज के जरिए भी इसकी खरीद-बिक्री की जा सकती है। इस योजना के तहत निवेशकों को 2.50 प्रतिशत का ब्याज भी दिया जाता है, जो सीधे उनके खाते में जाता है। इस योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी। 2023 के अंत में ही सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहले स्कीम की मैच्योरिटी हुई थी, जिसमें निवेशकों को करीब ढाई गुना से अधिक का मुनाफा हुआ था।