प्रतिक्रिया | Friday, July 26, 2024

16वें वित्त आयोग ने आम जनता, संस्थाओं और संगठनों से मांगे सुझाव

सोलहवें वित्त आयोग (16वें एफसी) ने अपने विचारणीय विषयों से संबंधित मुद्दों पर आम जनता, संस्थाओं और संगठनों से सुझाव मांगे हैं।

वित्त मंत्रालय ने बताया कि ये सभी सुझाव सोलहवें वित्त आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://fincomindia.nic.in/portal/feedback के माध्यम से भेजे जा सकते हैं। राष्ट्रपति ने 31 दिसंबर, 2023 की अधिसूचना के माध्यम से डॉ. अरविंद पनगढ़िया को सोलहवें वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक 16वें वित्त आयोग ने संविधान के अध्याय 1, भाग XII के तहत संघ और राज्यों के बीच करों की शुद्ध आय का वितरण, संबंधित हिस्सों का राज्यों के बीच आवंटन विषयों को लेकर सुझाव और विचार आमंत्रित किए हैं।
(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 5515036
आखरी अपडेट: 26th Jul 2024