प्रतिक्रिया | Saturday, April 26, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की आठ सीटों पर 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान, अमरोहा सबसे आगे

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज शुक्रवार को सुबह सात बजे से उप्र की आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। पहले चार घंटे के चुनाव में 11 बजे तक पश्चिम उप्र की जिन आठ सीटों पर मतदान चल रहा है, उनमें कुल 24.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह सात बजे से 11 बजे तक हुए मतदान में अमरोहा सीट पर सबसे अधिक मतदान के साथ आठ सीटों में आगे चल रहा है।

अमरोहा 28.45 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे आगे

दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (अ0जा0), अलीगढ़ तथा मथुरा शामिल हैं। इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं के साथ-साथ पहली बार वोट कर रहे युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी खुशी है। दूसरे चरण की उक्त सीटों पर 11 बजे तक 24.31 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान में अमरोहा 28.45 प्रतिशत के साथ सबसे आगे चल रहा है। वहीं बागपत में सबसे कम 22.74 प्रतिशत मतदान हुआ है।

वहीं मेरठ 25.67 प्रतिशत, गाजियाबाद 23.19 प्रतिशत, गौतमबुद्धनगर 24.28 प्रतिशत, बुलन्दशहर (अ०जा०) 23.43 प्रतिशत, अलीगढ़ 24.42 प्रतिशत और मथुरा 23.07 प्रतिशत मतदान 11 बजे तक दर्ज किया गया है। जम्मू-कश्मीर के चार जिलों में दूसरे चरण के चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है। जम्मू लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 26.61 प्रतिशत मतदान हुआ है।

आगंतुकों: 24603019
आखरी अपडेट: 26th Apr 2025