प्रतिक्रिया | Saturday, September 07, 2024

नीट-यूजी री-एग्जामिनेशन में 48% छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, 813 छात्र परीक्षा में शामिल हुए

देशभर में रविवार को जिन 7 केंद्रों पर 1563 अभ्यर्थियों की दोबारा नीट यूजी परीक्षा आयोजित की गई उसमें 48 फीसदी छात्र उपस्थित नहीं हुए। केवल 813 छात्र ही इस परीक्षा में शामिल हुए।

बताना चाहेंगे सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद नीट यूजी की परीक्षा में ग्रेस मार्क्स हासिल करने वाले 1563 अभ्यर्थियों को री-एग्जामिनेशन में शामिल होना था।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दी जानकारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से बताया गया कि रविवार, 23 जून को देश में 7 केंद्रों पर 1563 स्टूडेंट्स के लिए दोबारा नीट-यूजी परीक्षा आयोजित की गई। इनमें से कुछ केंद्रों पर एक भी स्टूडेंट पेपर देने नहीं पहुंचा। कुल 48 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा देने नहीं पहुंचे।

इस परीक्षा के लिए देश भर में खोले गए थे सात परीक्षा केंद्र

एनटीए के आंकड़ों के मुताबिक कुल 1,563 छात्रों में से 813 (52 प्रतिशत) ने दोबारा परीक्षा दी और 750 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए। छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, मेघालय और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में सात परीक्षा केंद्र खोले गए थे।

इन केंद्रों में चंडीगढ़ में दो परीक्षार्थी परीक्षा देने वाले थे जिसमें दोनों ही अनुपस्थित रहे। गुजरात में 1 परीक्षार्थी को शामिल होना था, वह उपस्थित रहा। हरियाणा में 494 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे, जिसमें 287 ने दोबारा परीक्षा दी और 207 अनुपस्थित रहे। मेघालय में 494 परीक्षार्थी दोबारा परीक्षा में शामिल होने वाले थे, जिसमें 230 अनुपस्थित रहे और 234 परीक्षार्थियों ने दोबारा परीक्षा दी। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 7711274
आखरी अपडेट: 7th Sep 2024