प्रतिक्रिया | Friday, April 25, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

तुर्किये में 6.2 तीव्रता का भूकंप, इस्तांबुल और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए झटके

तुर्किये के इस्तांबुल शहर के पास आज बुधवार को 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे पूरे इलाके में हलचल मच गई। तुर्किये की आपदा और आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (AFAD) ने बताया कि भूकंप इस्तांबुल से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मरमारा सागर में केंद्रित था। यह झटका आसपास के प्रांतों में भी महसूस किया गया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, यह भूकंप 10 किलोमीटर की उथली गहराई में आया, जिससे इसका प्रभाव ज्यादा तीव्र महसूस हुआ। इसके बाद कई आफ्टरशॉक्स भी आए, जिनमें से एक की तीव्रता 5.3 दर्ज की गई।

तुर्किये के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया, “इस्तांबुल के मरमारा सागर में सिलिवरी के पास 6.2 तीव्रता का भूकंप आया है। एफएडी और अन्य संबंधित संस्थाओं की टीमों ने भूकंप प्रभावित इलाकों में फील्ड स्कैनिंग शुरू कर दी है। यह झटका आसपास के कई प्रांतों में महसूस किया गया। अब तक किसी के घायल या मारे जाने की खबर नहीं है और ना ही किसी बड़े नुकसान की पुष्टि हुई है। फिर भी प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और इमारतों से दूर रहने की अपील की है।

तुर्किये भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील क्षेत्र है, क्योंकि यह उत्तरी अनातोलियन फॉल्ट और पूर्वी अनातोलियन फॉल्ट जैसी दो प्रमुख टेक्टोनिक फॉल्ट लाइनों पर स्थित है। यह इलाका यूरेशियन, अरबियन और अफ्रीकी प्लेटों के टकराव क्षेत्र में आता है, जिससे अक्सर यहां भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं। गौरतलब है कि इससे पहले 6 फरवरी 2023 को तुर्किये में 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें 53,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग घायल हुए थे। उस भूकंप का असर उत्तरी सीरिया तक महसूस किया गया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तुर्किये के अधिकारी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे आधिकारिक दिशा-निर्देशों का पालन करें और सतर्क रहें।

आगंतुकों: 24440113
आखरी अपडेट: 25th Apr 2025