राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका स्थित डीपीएस स्कूल को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस संबंध में स्कूल को धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
स्कूल की ओर से फायर डिपार्टमेंट को सुबह 5.15 बजे दी गई जानकारी
डीपीएस की ओर से सुबह करीब 5.15 बजे फायर डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी गई है। इसके तुरंत बाद फायर विभाग और दिल्ली पुलिस की एक टीम स्कूल कैंपस में पहुंचीं और जांच शुरू की। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली के स्कूलों को मिल रही धमकी
इसके बाद स्कूल प्रबंधक ने अभिभावकों को इस घटना की जानकारी देकर बच्चों को स्कूल नहीं भेजने के लिए कहा। आज बच्चों की क्लास ऑनलाइन होगी। पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है।
10 दिन में ऐसा चौथा मामला आया है सामने
यह 10 दिन में चौथा मामला है, जब दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले 17 दिसंबर को दक्षिण दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।इससे पहले 9 दिसंबर को दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद बच्चों को घर भेज दिया गया था। लेकिन, जब दिल्ली पुलिस सहित अन्य जांच टीम जांच के लिए पहुंची थी, तो धमकी को लेकर किसी भी प्रकार का संदिग्ध तथ्य सामने नहीं आया था। (इनपुट-आईएएनएस)