प्रतिक्रिया | Saturday, July 05, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

16/07/24 | 12:13 pm

printer

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों को लेकर हलचल तेज

लोकसभा चुनावों के बाद से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों को लेकर हलचल तेज हो गई है। जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष रविंद्र रैना ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

यहां भी बनेगी डबल इंजन की सरकार

उन्होंने कहा 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को जम्मू-कश्मीर समेत पूरे देश में जबरदस्त जीत मिली। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार भाजपा की होगी।

चुनाव आयोग जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव का करे ऐलान

रविंद्र रैना ने यह भी कहा कि हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग जल्द से जल्द जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान करे। हमें विश्वास है कि जिस प्रकार लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत हुई है, जम्मू कश्मीर में उसी प्रकार असेंबली इलेक्शन में भी भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत होगी। आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर में भी डबल इंजन सरकार हम बनाऐंगे। 

आगंतुकों: 32109670
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025