प्रतिक्रिया | Friday, April 25, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल कन्याकुमारी में बढ़ाई गई सुरक्षा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तमिलनाडु के लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल कन्याकुमारी में सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं। पहलगाम में आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों को निशाना बनाया था, जिसके बाद पूरे देश में सदमे की लहर दौड़ गई। इस घटना के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

कन्याकुमारी में पुलिस ने समुद्र तट मार्ग और नाव जेटी पर आने वाले पर्यटकों की सघन जांच शुरू कर दी है और उनके सामान की जांच भी की जा रही है। सतर्कता बनाए रखने के लिए सूर्यास्त बिंदु समेत समुद्र तट क्षेत्रों में भी गश्ती दल तैनात किए गए हैं। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना पुलिस स्टेशन को दें। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इलाके के बस स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों पर भी इसी तरह के सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में हुई दुखद घटना के बाद सुरक्षा बलों की बढ़ी हुई मौजूदगी का उद्देश्य पर्यटकों और स्थानीय लोगों को आश्वस्त करना है। इन उपायों के ज़रिए अधिकारी किसी भी संभावित खतरे को रोकना चाहते हैं और क्षेत्र में शांति बनाए रखना चाहते हैं।

जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कई पर्यटकों की मौत हो गई है और कुछ पर्यटक घायल हुए हैं। पूरे विश्व ने इस हमले की निंदा की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

पीएम मोदी पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से सऊदी अरब दौरे से आज बुधवार को दिल्ली लौट आए। वहीं, पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज शाम को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक होने वाली है। (इनपुट-आईएएनएस)

आगंतुकों: 24439432
आखरी अपडेट: 25th Apr 2025