प्रतिक्रिया | Sunday, July 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

04/04/24 | 6:30 pm | CBI | New Delhi

printer

सीबीआई और ब्राजीलियाई संघीय पुलिस के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर बनी सहमति

ब्राजीलियाई संघीय पुलिस के निदेशक वाल्देसी उरकिजा के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली स्थित केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मुख्यालय का दौरा किया। उरकिजा ने सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद और सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस दौरान दोनों के बीच अंतरराष्ट्रीय अपराध से निपटने एवं अन्य बिंदुओं पर द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी। वाल्देसी इंटरपोल कार्यकारी समिति में उपाध्यक्ष भी हैं।

सीबीआई ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि ब्राजीलियाई संघीय पुलिस के निदेशक उरकिजा के नेतृत्व में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्यालय पहुंचा था। इस दौरान दोनों पक्षों ने अपराध से निपटने, आपराधिक खुफिया जानकारी साझा करने, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने, पारस्परिक कानूनी सहायता प्रदान करने और इंटरपोल चैनलों के जरिए द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

बता दें कि सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद ने उरकिजा का स्वागत किया और उनकी यात्रा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। दोनों एजेंसियां सीबीआई और ब्राजीलियाई संघीय पुलिस के बीच सहयोग को गहरा करने के लिए भविष्य में बातचीत और सहयोगात्मक पहल के लिए तत्पर रहने पर सहमत हुईं।

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के अनुसार यह यात्रा अंतरराष्ट्रीय अपराध से निपटने में ब्राजील और भारत के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपनी बातचीत के दौरान उरकिजा ने सीबीआई को उसकी सहयोगात्मक भावना के लिए धन्यवाद दिया और सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

आगंतुकों: 32130199
आखरी अपडेट: 6th Jul 2025